सेंसेक्स 254 अंक गिरकर 59,413 पर बंद, निफ़्टी 17,711 के स्तर पर

0
298

मुंबई। बुधवार को शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 254 पॉइंट गिरकर 59,413 पर और निफ्टी 37 पॉइंट गिरकर 17,711 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,678 और निफ्टी 17,781 के स्तर तक गया। इससे पहले सेंसेक्स 59,296 पर और निफ्टी 17,657 पर खुला था।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 18 शेयर्स कमजोरी के साथ और 12 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए। जिसमें HDFC के शेयर 1.96%, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 1.63% और एशियन पेंट्स के शेयर 1.58% गिरकर बंद हुए। वहीं NTPC के शेयर 6.10%, पावरग्रिड 5.85% और सन फार्मा के शेयर 4.09% चढ़कर बंद हुए।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद पावर ग्रिड, कोल इंडिया, एनटीपीसी, सन फार्मा और आईओसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और इचर मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज आईटी, मीडिया, रियल्टी, फार्मा, मेटल और पीएसयू बैंक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक और ऑटो लाल निशान पर बंद हुए। 

लाल निशान पर खुला था बाजार 
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स 449.72 अंक या 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 59,217.88 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 121.80 अंकों (0.69 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,626.80 के स्तर पर खुला था।