लॉन्च से पहले Samsung Galaxy A03 के फीचर्स लीक

0
277

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A03: कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) बजट सेगमेंट में A-सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम गैलेक्सी ए03 (Galaxy A03) हो सकता है। इस डिवाइस को कुछ समय पहले गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। अब इस डिवाइस को FCC वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं…

माय स्मार्ट प्राइस के मुताबिक, अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-A032M/DS के साथ एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन 4G LTE और Wi-Fi सपोर्ट के साथ आएगा। इस हैंडसेट में 5000mAh बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। गीकबेंच की लिस्टिंग की मानें तो अगामी स्मार्टफोन में Unisoc SC9863A प्रोसेसर और 2GB रैम दी जाएगी। साथ ही इसमें Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स का सपोर्ट मिल सकता है।

संभावित फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए03 में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

संभावित कीमत
सैमसंग की तरफ से अभी तक गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत या स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई संकेत नहीं दिया गया है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस अगामी हैंडसेट की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।