कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि रविवार को कोटा व्यापार महासंघ की टीम ने रीट देने आए अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को 4400 प्लेट नाश्ता एवं 3700 भोजन के पेकेट वितरित किये गए।
टीम में पुरानी धान मंडी थोक व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन, हाड़ोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश मित्तल, संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कोटा ट्रैक्टर रिजन डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, इंद्रा विहार विकास सोसायटी के अध्यक्ष छुटट्न लाल शर्मा एवं सचिव अशोक लड्ढा शामिल थे।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष जैन, महासचिव माहेश्वरी ने बताया कि ओम कोठारी एनक्लेव में रीट अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए सुबह चाय, नाश्ता, पानी आदि की संपूर्ण व्यवस्था के साथ छात्रों को 1100 पेन भी वितरित किए। दोपहर को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। जैन एवं माहेश्वरी ने बताया जन सेवा की इस सेवा को देखते हुए बाहर से आए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने कोटा शहर की मेहमान नवाजी एवं यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। ऐसा सभी क्षेत्रों में देखने को मिला।
उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने 5 परीक्षा केंद्रों पर जाकर वहां भी भोजन के पैकेट वितरित एवं जलपान की व्यवस्था की । इसी के साथ इंद्रा विहार विकास सोसाइटी भवन में विद्यार्थियों के रहने एवं उनके चाय नाश्ते की व्यवस्था इंद्रा विहार विकास सोसायटी के सहयोग से की गई। कोटा व्यापार महासंघ ने ओम एनक्लेव, कॉमर्स कॉलेज, छावनी, रामपुरा आदि परीक्षा केंद्रों पर भी भोजन के पैकेट वितरित किए ।