फिर महंगा हुआ डीजल, दाम में प्रति लीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी

0
259

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने रविवार को फिर डीजल के दाम (Diesel Price) में तगड़ी बढ़ोतरी कर दी। देश भर में आज डीजल के दाम में प्रति लीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इससे पहले, परसों भी डीजल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।

दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में रविवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर डीजल 25 पैसे की छलांग लगा कर 89.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।डीजल पिछले दो दिनों में ही 45 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

कच्चे तेल के बाजार में फिर उछाल
कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market of Crude Oil) में तेजी का दौर जारी है। इस महीने हर सप्ताह कच्चा तेल (Crude Oil) चढ़ कर बंद हुआ। दरअसल, अमेरिका में इन दिनों कच्चे तेल का स्टॉक तीन साल के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। इस बीच वहां पेट्रोलियम पदार्थों की खपत तेजी से बढ़ रही है। इसलिए स्पॉट मार्केट से खरीदारी जारी है। यही वजह है कि इस सप्ताह शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के भी पार चला गया। उस दिन अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 78.09 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जो कि पिछले दिन के मुकाबले 0.84 डॉलर अधिक है। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 0.68 डॉलर बढ़ कर 73.98 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।