नई दिल्ली। ICAI CA July 2021 Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (Chartered Accountants, CA) जुलाई 2021 फाइनल परीक्षा ओल्ड एंड न्यू कोर्स (Old course and New Course) और फाउंडेशन परीक्षा के लिए परिणाम घोषित करने की तारीख और समय जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, परिणाम 13 सितंबर या 14 सितंबर, 2021 को घोषित होने की संभावना है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर नतीजों की जांच कर सकते हैं। वहीं इस संबंध में ICAI ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक ट्वीट भी किया है।
इसके मुताबिक, महत्वपूर्ण घोषणा- जुलाई 2021 में आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स अंतिम परीक्षा (ओल्ड सिलेबस और न्यू सिलेबस) और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम सोमवार, 13 सितंबर 2021 (शाम) / मंगलवार, 14 सितंबर 2021 को घोषित होने की संभावना है। सीए फाइनल की परीक्षा 5 जुलाई से 19 जुलाई के बीच हुई थी। सीए फाइनल (ओल्ड स्कीम) ग्रुप 1 की परीक्षा 5, 7, 9 और 11 जुलाई को और सीए फाइनल (पुरानी योजना) ग्रुप 2 की परीक्षा 13, 15, 17 और 19 जुलाई को आयोजित की गई थी।
वहीं इन परीक्षाओं में शामिल हुए उम्मीदवार अपना परिणाम icaiexam.icai.org, caresult.icai.org, icai.nic.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि फाइनल परीक्षा परिणाम (पुराना पाठ्यक्रम और नया पाठ्यक्रम) और फाउंडेशन परीक्षा के उम्मीदवार अपना परिणाम ईमेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, उम्मीदवारों को 11 सितंबर से वेबसाइट यानी icaiexam.icai.org पर अपने अनुरोध दर्ज करने होंगे। अपने अनुरोध दर्ज करने वाले सभी लोगों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल के माध्यम से उपरोक्त रजिस्टर्ड ईमेल पते पर तुरंत उपलब्ध कराए जाएंगे।