अप्रैल -जून की तिमाही में करीब 78 हजार टन मूंग का आयात

0
290

नई दिल्ली। भारत में थोड़ी बहुत मात्रा में मूंग का आयात दुनिया के कई देशों से किया जाता है जबकि म्यांमार से इसकी विशाल मात्रा में आयात होता है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यानी अप्रैल -जून 2021 के दौरान भारत में कुल मिलाकर 77,675.04 टन मूंग का आयात हुआ। जिसमे अकेले म्यांमार से हुए आयात की भागीदारी 77,086.86 टन की रही।

इसके अलावा मोजाम्बिक से 240 टन, सिंगापुर से 250 टन, सयुंक्त अरब अमीरात (यू ए ई) से 97.58 टन तथा ब्रिटेन से 0.60 टन मूंग का आयात किया गया। पिछले वित्त वर्ष की पूरी अवधि में यानी अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान देश में कुल 3,34,790.58 टन मूंग का भारी -भरकम आयात हुआ था। इसमें से 3,28,578.34 टन का माल अकेले म्यांमार से मंगाया गया जबकि ब्राज़ील से 173 टन, मेडागास्कर से 97 टन, सिंगापुर से 5803.74 टन, अमरीका 1. 50 टन तथा तंज़ानिया से 120 टन मूंग का आयात हुआ।

अज्ञात देशों से भी 17 टन मूंग की खेप मंगाई गई /उपरोक्त आकड़ों से पता चलता है कि म्यांमार भारत को मूंग की आपूर्ति करने वाला सबसे प्रमुख देश है जबकि वहां से चीन सहित कुछ अन्य देशों को भी इसका निर्यात किया जाता है। चीन में आस्टेलिया से भी मूंग की खेप मंगाई जाती है। जून के बाद भी भारत में म्यांमार से मूंग का आयात जारी है। सरकार से मूंग के आयात को कोटा प्रणाली से बहार निकालकर खुले सामान्य लाइसेंस (ओ जी एल)की सूची में डाल दिया है जिससे इसका आयात पूरी तरह नियंत्रण युक्त हो गया है। खरीफ कालीन मूंग की नई फसल की आवक कुछ राज्यों में शुरू हो गयी है।