पंचहोल डिस्प्ले के साथ Realme 8i और Realme 8s 5G भारत में लॉन्च

0
275

नई दिल्ली। Realme 8i और Realme 8s 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के अलावा रियलमी ने अपने पहले टैबलेट और दो स्पीकर भी भारत में लॉन्च किए हैं। Realme 8i और Realme 8s 5G दोनों स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले दी गई है और इसके अलावा दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Realme 8i में जहां 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है, वहीं Realme 8s 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है। Realme 8i में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। Realme 8i का सीधा मुकाबला Redmi 10 Prime, Samsung Galaxy M21 2021 Edition और Poco M3 जैसे स्मार्टफोन से होगा।

Realme 8i, Realme 8s 5G की कीमत
Realme 8i के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। Realme 8s 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। Realme 8i को स्पेस ब्लैक और स्पेस पर्पल कलर में 14 सितंबर से और Realme 8s 5G को यूनिवर्स ब्लू और यूनिवर्स पर्पल कलर में 13 सितंबर से फ्लिपकार्ट, रियलमी की साइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Realme 8i की स्पेसिफिकेशन
Realme 8i में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल है। डिस्प्ले पर ड्रैगनट्रेल प्रो का प्रोटेक्शन है और ब्राइटनेस 600 निट्स है। रिफ्रेश रेट के लिए 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz और  120Hz का विकल्प मिलेगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर, 6 जीबी तक LPDDR4x रैम के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम और 128  जीबी तक की स्टोरेज है।

Realme 8i का कैमरा
Realme 8i में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग S5KJN1 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ ऑटो एचडीआर भी है।

Realme 8i की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 194 ग्राम है।

Realme 8s 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme 8s 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। फोन में Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम है।

Realme 8s 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी लेंस है।

Realme 8s 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट है। इसके अलावा इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W डर्ट चार्ज का सपोर्ट है।