कोरोना को खत्म करने के लिए सभी का वैक्सीनेशन होना जरूरी

0
256

कोटा। गुजराती समाज एवं हाडोती ब्यूटीशियन एसोसिएशन द्वारा गुजराती समाज भवन केनाल रोड पर आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में 535 व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई। कैंप प्रभारी नीता पारीक ने बताया कि कैंप का शुभारंभ कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं स्वामीनारायण मंदिर कोटा के प्रमुख महन्त ओम महाराज द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर निरन्तर कैम्प लगाये जा रहे हैं। अब समाजों द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगवाए जा रहे हैं। इसी के तहत आज गुजराती समाज भवन पर गुजराती समाज द्वारा लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में सभी वर्गों की महिलाओं- पुरुषों ने भारी तादाद में आकर वैक्सीन लगवाई। इन्ही प्रयासों के चलते पूरे राज्य में कोटा का नाम वैक्सीनेशन के लिए अव्वल दर्जे में है। स्वास्थ्य कर्मी भी ड्यूटी समाप्त होने के बाद भी जनसेवा का यह कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर समाजसेवी जीडी पटेल ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ द्वारा निरंतर जनसेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया जा रहा है, जिसके तहत निरंतर वैक्सीनेशन कैंप महासंघ के माध्यम से लगाए जा रहे हैं। स्वामीनारायण मंदिर कोटा के प्रमुख महंत स्वामी ओम महाराज ने कहा की कोरोना को खत्म करने के लिए सभी का वैक्सीनेशन होना अति आवश्यक है। उन्होंने इसके लिए सभी धार्मिक गुरु एवं समाजों को आगे आने का आह्वान किया।