900 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को बिरला की पहल पर वितरित किए टीन-शेड
कोटा। भीमसागर बांध का जल स्तर बढ़ने से बीते दिनों सांगोद क्षेत्र में आई बाढ़ ने लोगों की फसलें तबाह कर दी, कईयों के मकान भी जमींदोज हो गए थे। बेघर लोग राहत केंद्रों व गांव के अन्य लोगों के यहां रहने को मजबूर थे। राशन-भोजन आदि की व्यवस्था के बाद भी आशियाने छिन जाने के गम से धीरे-धीरे आस टूटने लगी थी कि शनिवार का दिन बाढ़ ग्रस्त परिवारों के लिए राहत लेके आया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर परिवारों को टीन शेड उपलब्ध कराए गए।
पूर्व विधायक हीरालाल नागर की मौजूदगी में सांगोद में कुल 533 परिवारों को टीन शेड का वितरित किए गए। नागर ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओऱ से बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए शुरू की गई पहल के तहत ग्राम पंचायत कुंदनपुर, हिंगी, कुराड़िया खुर्द व किशनपुरा के बाढ़ प्रभावित लोगों को टीन शेड वितरित किए गए हैं। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने अपने सांगोद दौरे के दौरान लोगों की मदद के लिए आह्वान किया था और ऐसे परिवारों को चिन्हित करने को कहा था जिनके मकान बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
पहले दिन से ही जनसहयोग से जन रसोई व राशन किट वितरण के माध्यम से लोगों की मदद की जा रही है और अब सिर ढकने के लिए टीन शेड उपलब्ध कराए गए हैं, लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी । इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, एससी मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज बेरवा, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम अडूसा, महेंद्र शर्मा, सरपंच लक्ष्मण राम नागर, रामप्रसाद गुर्जर, महावीर सिंह, , चेतन मेहता, राधेश्याम मेघवाल, फूलचंद नागर, हेमराज गौतम, हरिशंकर नागर, मांगीलाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।
20 वर्ष पहले देखी थी ऐसी तबाही
कुंदनपुर पंचायत के कांगनिया गांव के निवासी सत्यनारायण सुमन ने बताया कि 20 वर्ष पहले भी ग्रामीणों ने पाकृतिक आपदा का सामना किया था लेकिन तब तबाही का ऐसा मंजर नहीं देखा था। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया था। बमुश्किल लोगों ने अपनी जान बचाई थी। वे बीते कई दिनों ने अपने एक परिचित के यहां रह रहे हैं लेकिन अब टीन शेड मिलने के बाद वे दोबारा अपने घर ही रहने का प्रबंध करेंगे। चतरपुरा निवासी भीमराज नागर ने बताया कि उनका मकान भी बाढ़ में कट चुका है। परिवार खेती पर निर्भर था, लेकिन खेत भी बाढ़ की भेंट चढ़ गया। आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं है जैसे-तैसे घर का खर्च चल रहा है, ऐसे में मकान बनाना संभव नहीं था। टीन शेड मिलने से रहने का इंतजाम हो सकेगा।
पीपल्दा क्षेत्र में 413 परिवारों को दिए टिन शेड
लोकसभा अध्यक्ष बिरला की पहल पर बीते दो हफ्ते से लगातार बाढ़ पीड़ितों को पहुंचाई जा रही मदद के तहत शनिवार को पीपल्दा क्षेत्र के राजोपा, तलाव, बालूपा व कैथूदा पंचायतों में बाढ़ प्रभावित परिवारों को टीन शेड का वितरण किया गया। भाजपा नेता रिंकू सोनी ने बताया कि क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की मदद का कार्य लगातार जारी है, शनिवार को 413 परिवारों को टीन शेड उपलब्ध कराए गए हैं। इस दौरान विष्णु शर्मा, विरेंद्र सुमन, नागाराम गुर्जर, जोधराज नागर, केदार लाल मीणा, लटूरलाल, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।