कोटा। समाजसेवी पुत्र की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर में पहली बार उनकी मां को दवाओं से तौला गया। बाद में यह दवाइयां गरीब एवं असहाय लोगों को निशुल्क वितरित की गई। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 125 यूनिट रक्तदान हुआ। इसका आयोजन श्री राम मन्दिर धर्मार्थ सेवा समिति की ओर से श्री राम मंदिर भीमगंज मंडी पर समिति के समाजसेवी स्वर्गीय राकेश चावला की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को किया गया था।
श्री राम धर्मार्थ सेवा समिति श्री राम मंदिर समिति के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, महामन्त्री परमानन्द शर्मा एवं उपाध्यक्ष रघुवेंद्र नांगल ने बताया कि चिकित्सा शिविर में डॉक्टर सुधीर उपाध्याय, डॉक्टर एसके सोनी, डॉ. जीपी माथुर, डॉ. जेपी टक्कर, डॉक्टर विनोद सारस्वत, डॉक्टर हरेंद्र शर्मा, डाक्टर पीडी गुप्ता, डॉक्टर शारदा भटनागर, डॉक्टर दिनेश चावला, डॉक्टर मोहित चावला, डॉ शैलेंद्र माथुर, डॉ मुकुंद प्रकाश, डॉक्टर कुलदीप सिंह राणा, डॉक्टर सुधीर सिंह, डॉ. ऋतु जैन सहित कई चिकित्सकों ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। इस अवसर पर स्वर्गीय राकेश चावला की माताजी को दवाइयों से तोल कर उन दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया गया। रक्तदान शिविर में 125 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। चिकित्सा शिविर में सभी प्रकार की जाचें भी निशुल्क की गई ।
कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा स्व. राकेश चावला राम मंदिर सेवा समिति में कई वर्षों से सेवाएं दे रहे थे और उन्होंने समाज सेवा के लिए यहां पर कई कार्य किए। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि स्व. राकेश चावला ने पिछले कोरोना काल मे शहर के कई क्षेत्रों में जनसेवा का अनुभव उदाहरण पेश किया। उन्होंने घर-घर जाकर जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन वितरण किया। साथ ही कई प्रकार से जरूरतमंदों की सहायता की। इसी बीच वह कोरोना से संक्रमित हो गए और आज वह हमारे बीच नहीं रहे।भीममंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चावला ने बताया स्व. राकेश चावला समाज सेवा के साथ-साथ निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों की सेवा करने हमेशा आगे रहते थे ।