मुकेश अंबानी ने एक दिन में कमाए 27 हजार करोड़, जानिए अब कितनी दौलत

0
645

मुंबई। एशिया और भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंड़स्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर शुक्रवार को 4.12 फीसदी की तेजी के साथ 2388.25 रुपये के नए रेकॉर्ड पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक रिलायंस के शेयरों में तेजी से अंबानी की नेटवर्थ में एक दिन में 3.71 अरब डॉलर यानी करीब 27081 करोड़ रुपये की तेजी आई। उनकी नेटवर्थ अब 92.6 अरब डॉलर पहुंच गई है। वह दुनिया के अमीरों की सूची में 12वें स्थान पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 15.9 अरब डॉलर की तेजी आई है।

क्यों आई शेयरों में तेजी
रिलायंस के रिटेल वेंचर रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने स्थानीय सर्च इंजन प्लेटफॉर्म जस्ट डायल लिमिटेड (Just Dial Limited) का अधिग्रहण किया है। इसके बाद से रिलायंस के शेयरों को लेकर निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है। लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील से सितंबर और दिसंबर तिमाहियों में रिलायंस के रिटेल बिजनस में तेजी आने की उम्मीद है। साथ ही टेलिकॉम के मोर्चे पर निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि अगर वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) बंद होती है तो रिलायंस जियो की झोली में ज्यादा ग्राहक आएंगे। साथ ही जियो का स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) 10 सितंबर को पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा।

कितना ऊपर जा सकता है शेयर
कुछ एनालिस्ट्स का कहना है कि इस बार रिलायंस के स्टॉक का मामला कुछ अलग हो सकता है। टेक्निकल एनालिस्ट्स का मानना है कि इस बार कंपनी का शेयर काफी ऊपर जा सकता है। Tradebulls Securities के सच्चिदानंद उत्तेकर के मुताबिक इस महीने के अंत तक कंपनी का स्टॉक 2,440-2,460 रुपये के स्तर तक जा सकता है। उन्होंने, यह इस महीने के लिए मेरे टॉप शेयरों में शामिल है। आने वाले दिनों में इसमें तेजी बरकरार रहेगी। यह 2,500 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

अडानी 14वें नंबर पर
इस बीच देश की दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में 14वें नंबर पर बने हुए हैं। शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 39.9 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ और यह 71.8 अरब डॉलर पहुंच गई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 38 अरब डॉलर की तेजी आई है। जून में वह मुकेश अंबानी के बेहद करीब आ गए थे लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में गिरावट से उनकी नेटवर्थ में तेजी से कमी आई। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 25वें स्थान पर फिसल गए थे लेकिन अब फिर उनकी नेटवर्थ में तेजी से इजाफा हो रहा है।

कौन है दुनिया का सबसे बड़ा रईस
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक ऐमजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 201 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 199 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड आरनॉल्ट (164 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (154 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं।