कोचिंग संस्थान खुलवाने के लिए कोटा में कल जनाक्रोश रैली

0
403

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ द्वारा पुरुषार्थ भवन पर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि करीब 4 घंटे तक चली इस सर्वदलीय बैठक में कोटा के कोचिंग संचालक, प्राइवेट स्कूल संचालक, हॉस्टल व्यवसायी, जनप्रतिनिधि, मैस व्यवसायी, कोटा व्यापार महासंघ की सदस्य संस्थाओं के अध्यक्ष महामंत्री, दी एसएसआई एसोसिएशन के पदाधिकारी, शहर के हर ट्रेड एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कोटा में कोचिगं एवं स्कूल खुलवाने के लिए अपना खुला समर्थन प्रदान किया।

सभी वक्ताओं ने पिछले 16 माह से कोरोना के कारण स्कूल और कोचिंग बंद होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की। सरकार द्वारा इस विषय पर कोई निर्णय नहीं लेने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए इसे जन जन का आंदोलन बनाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत प्रथम चरण में 13 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे उमेद क्लब नयापुरा से कलेक्ट्रेट तक एक विशाल जन आक्रोश रैली में अपनी भागीदारी निभाने पर सभी वर्गों ने अपनी सहमति प्रदान की। इस विशाल रैली को सफल बनाने के लिए सभी ने अपने अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जन-जन को जगाने का अभियान शुरू करने की बात कही । 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल एवं सचिव डॉ. अमित व्यास ने इस आंदोलन में अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि यह हमारे शरीर की अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ मुद्दा है।  बैठक को संबोधित हुए एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के सीआर चौधरी एवं मोशन कोचिंग इंस्टीट्यूट के नितिन विजय ने कहा कि आज भी लाखों बच्चे कोटा में आकर ऑफलाइन कोचिंग करना चाह रहे हैं। अगर शीघ्र  कोचिंग चालू नहीं की गई तो छात्र अन्य राज्यों में अपना प्रवेश ले लेंगे जिससे कोटा की अर्थव्यवस्था को भी भारी आघात लगेगा। 

बैठक को नगर निगम के पूर्व महापौर महेश विजय , प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संजय शर्मा, विशाल जोशी, कुलदीप माथुर, कांग्रेस की प्रदेश सचिव राखी गौतम ने कहा कोटा में कोचिंग एवं स्कूल खुलाने के लिए हमें राजनीति से ऊपर उठकर सब को एकजुट होकर सरकार के समक्ष अपना पक्ष मजबूती रखना होगा। दी एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष जम्बु कुमार जैन ने कोटा व्यापार महासंघ द्वारा चलाए जा रहे हैं आंदोलन का समर्थन किया है। 

बैठक को कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ,चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला ,सचिव अशोक लड्ढा, कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के महासचिव अनिल अग्रवाल, न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष परमिंदर सिंह, सचिव राजू भैया और कोरल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। 

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ जब तक कोचिंग व स्कूल नहीं खोले जाएंगे तब तक इस आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से चलाएगा ।