लोकसभा अध्यक्ष बिरला के प्रयासों से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से राशि जारी
कोटा। संसदीय क्षेत्र कोटा के 13 गांवों में 2.16 करोड रुपए से अधिक की राशि से के विकास कार्य स्वीकृत हुए है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से केंद्र सरकार ने यह राशि जारी की है।
पंचायत समिति के अनुसूचित जाति बहुल गांवो के विकास के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 16 गांवों का चयन किया गया है। उक्त चयनित गांवों मे से 13 गाॅवों में सामुदायिक भवन, सड़क और नाली निर्माण, पेयजल के लिए टंकी निर्माण सहित अन्य आवश्यक विकास कार्य करवाए जाने हेतु 2.16 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी हैै।
लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सांगोद की ग्राम पंचायत लोढ़ाहेड़ा के ग्राम गुंजारा में छह सीसी इंटरलोकिंग व नाली निर्माण, दो नालों के निर्माण, काॅमन सर्विस सेंटर के निर्माण के लिए 15.00 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। ग्राम पंचायत कुराड़ के ग्राम कुशालीपुरा में 2 सीसी इंटरलाॅकिंग व नाली निर्माण के लिए 7.00 लाख रुपए, ग्राम पंचायत मण्डाप के ग्राम मकड़ावद में 4 सीसी इंटरलाॅकिंग व नाली निर्माण, काॅमन सर्विस सेन्टर तथा पानी की टंकी के लिए 15.54 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसी तरह पंचायत समिति खैराबाद की ग्राम पंचायत सलावदखुर्द के ग्राम डींगसी में 3 सीसी इंटरलाॅकिंग व नाली निर्माण के लिए 15.00 लाख रुपए, ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुरा के ग्राम लक्ष्मीपुरा में 2 सीसी इंटरलोकिंग व नाली निर्माण के लिए 9.00 लाख रुपए, ग्राम पंचायत बुधखान के ग्राम फतेहपुर में 4 सीसी इंटरलाॅकिंग मय नाली निर्माण के लिए 20.00 लाख रुपए स्वीकृत किए गए।
ग्राम पंचायत सहरावदा के ग्राम सहरावदा में 2 सीसी इंटरलोकिंग व नाली निर्माण, 2 ट्यूबवेल मोटर मय टंकी, 1 रिसोर्स रिकवरी सेन्टर के निर्माण पर 17.50 लाख रुपए, पंचायत समिति सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत गडेपान के ग्राम धोरी में 2 सीसी इंटरलोकिंग व नाली निर्माण, 1 आंगनबाडी भवन, 1 शौचालय, 2 सार्वजनिक हैण्डपम्प का काम 16.69 लाख रुपए की राशि से होगा।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत तोरण के ग्राम उकल्दा में 3 सीसी. इंटरलाॅकिंग व नाली निर्माण व आंगनबाड़ी भवन, पंचायत समिति इटावा की ग्राम पंचायत करवाड़ के ग्राम लक्ष्मीपुरा में 2 सीसी इंटरलाॅकिंग मय नाली निर्माण व 2 नाली निर्माण, ग्राम पंचायत कैथूदा़ के ग्राम धनवा में 1 सामदायिक भवन निर्माण मय बाउंड्री वाॅल, ग्राम पंचायत जटवाड़ के ग्राम झोपड़ियां में सामदायिक भवन निर्माण तथा ग्राम पंचायत बम्बूलियाकलां के ग्राम श्योपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण पर 20-20 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी।