कोरोना में जीवन साथी खो चुके लोगों के पुनर्विवाह के लिए डॉ. गुप्ता की अनूठी पहल

0
1480

कोटा। कोविड-19 (covid-19) वैश्विक महामारी से हमारे प्रियजनों सहित देश व विश्व के लाखों लोगों की अकाल मृत्यु हो गयी है। इनमें से बहुतों ने अपने जीवन साथी को खो दिया है। अब एकल जीवन व्यतीत कर रहें हैं। ऐसे युवा एकल विधवा-विधुर के पुनर्विवाह के लिए अग्रवाल समाज कोटा के वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर लोकमणी गुप्ता ने अनूठी पहल की है।

डॉ. गुप्ता ने ‘कोविड अभिशापित’ ग्रुप की शुरुआत की है, जिसमें संपूर्ण देश में अग्रवाल समाज के महिला एवं पुरुष जिन्होंने कोरोना विभीषिका में अपना जीवनसाथी खो दिया है उन्हें सामने लाने एवं उनके पुनर्विवाह के लिए इस ग्रुप के माध्यम से जीवनसाथी खोजने में मदद मिलेगी ।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कोटा के जिलाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण देश में अग्रवाल समाज के ग्रुप के उद्देश्य अनुरूप महिला एवं पुरुष संकोच छोड़ कर आगे आते हुए अपना बायोडाटा डालकर योग्य जीवन साथी खोज सकते हैं।

इसमें ग्रुप एडमिन समाजसेवी डॉ. लोकमणी गुप्ता के नंबर 9351591437 पर, वरिष्ठ समाज सेवी वासुदेव अग्रवाल के नंबर 992803889, जिला अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के नंबर 9829036679, महिला जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता के नंबर 9461518678 अग्निशअग्रवाल के नंबर 9079966397 वरिष्ठ समाजसेवी विद्या सागर अग्रवाल के नंबर 9783844999 पर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

अग्रवाल ने कहा कि 3 जुलाई 2021 से कोविड अभिशापित ग्रुप की शुरुआत की गई है। जिसमें देश के कोने कोने से पुनर्विवाह के लिए जीवनसाथी खोजने के लिए बायोडाटा आना प्रारंभ हो चुके हैं।