निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स 54,526, निफ्टी 16,282 पर बंद

0
439

मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स 28.73 अंक फिसलकर 54,525.93 पर और निफ्टी 2 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,282.25 पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स ने 54,779.66 और निफ्टी ने 16,359.25 के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया था।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 28.73 अंकों (0.05 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 54,525.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.15 अंकों (0.01 फीसदी) की तेजी के साथ 16,282.25 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,690.88 अंक यानी 3.21 फीसदी के लाभ में रहा था।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, आईओसी, एनटीपीसी और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं कोटक बैंक, श्री सीमेंट, सन फार्मा, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं फाइनेंस सर्विस, बैंक, आईटी, मीडिया, प्राइवेट बैंक, फार्मा, ऑटो और एफएमसीजी लाल निशान पर।

शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुला था बाजार 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 141.75 अंक (0.26 फीसदी) ऊपर 54696.41 के स्तर पर खुला। निफ्टी 49.90 अंकों (0.31 फीसदी) की बढ़त के साथ 16330 के स्तर पर खुला था।

2,136 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए
BSE पर 3,332 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,064 बढ़त के साथ और 2,142 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसी के साथ लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी 236.80 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले शेयर बाजार ने मंगलवार को नया रिकॉर्ड बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 54,779.66 का और निफ्टी ने 16,359.25 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। सेंसेक्स 151.81 अंक चढ़कर 54,554.66 पर और निफ्टी 21.85 अंक चढ़कर 16,280.10 पर बंद हुए थे।