TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 75KM का देता है सफर

0
401

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को कोच्चि में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी ऑन-रोड कीमत 1.24 लाख रुपये रखी है। बता दें कि कंपनी ने TVS iQube (टीवीएस आईक्यूब) को कोच्चि में तब लॉन्च किया है, जब एक साल पहले से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली और बेंगलुरु में बिक्री हो रही है। इसके अलावा कोच्चि छठा शहर है, जहां iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हो रही है। हालांकि, कंपनी का लक्ष्य आने वाले कुछ महीनों में इसे 20 शहरों में बिक्री करने का है।

ग्राहक iQube को 5,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा इस पर एक साल का रोड साइड असिस्टेंस और एक साल के लिए TVS SmartXonnect का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

TVS iQube में पावर के लिए 2.25 kWh लिथियम-ऑयन बैटरी के साथ 4.4 kW का मोटर दिया गया है। इसका मोटर 6 bhp की मैक्सिमम पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें इकोनॉमी (Economy) और पावर (Power) मोड्स शामिल हैं।

रफ्तार की बात करें, तो TVS iQube में 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेता है। वहीं, इसमें 75 किलोमीटर का रेंज मिलता है। यानी, एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना रुके 75 किलोमीटर तक का सफर तय करता है। चार्जिंग की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टैंडर्ड 5A चार्जर की मदद से 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें तीन बैटरी पैक्स दिए गए हैं, जो नॉन रिमूवेबल हैं।