FASTag का प्रयोग अब पेट्रोल पंप पर भी कर सकते हैं

    0
    1659

    नई दिल्ली। बीते कुछ समय से FASTag के प्रयोग ने टोल प्लाजा पर लगने वाली लाइन को काफी राहत दी है। वहीं अब यह राहत भारत में पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवानें के लिए भी दी जा सकती है। क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक ईंधन भरने के लिए कैशलेस यानी संपर्क रहित भुगतान के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ सहयोग किया है। FASTag उपयोगकर्ता, जिनके खाते ICICI से जुड़े हैं, उन्हें देश भर में इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट्स पर यह लाभ मिलेगा।

    3,000 पेट्रोल पंप को मिलेगा लाभ: रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि, “आईसीआईसीआई बैंक फास्टैग उपयोगकर्ता अब इंडियनऑयल के ईंधन स्टेशनों पर पूरी तरह से डिजिटल अनुभव का आनंद ले सकते हैं। इसके प्रयोग से ग्राहकों के वंटिंग पीरियड पर भी प्रभाव पड़ेगा। बयान के अनुसार, इस पहल के पहले चरण में पूरे भारत में लगभग 3,000 इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट्स को कवर किया जाएगा।

    वहीं यह प्रणाली इंडियन ऑयल के ऑटोमेशन सिस्टम के साथ इंटीग्रेटिड है, जो ईंधन भरने की प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह के मैनुअल हस्तक्षेप को हटा देती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, ग्राहकों को ईंधन भरते समय वहां मौजूद व्यक्ति को सूचित करना होगा, जो फिर वाहन के FASTag/कार नंबर प्लेट को स्कैन करेगा। इसके बाद ग्राहक को लेनदेन को मान्य करने के लिए एक ओटीपी प्राप्त होगा। जब ओटीपी पीओएस मशीन में दर्ज किया जाएगा तो लेनदेन पूरा हो जाएगा।

    कहां से खरीद सकते हैं FASTag: FASTags को देश भर के किसी भी टोल बूथ पर खरीदा जा सकता है। FASTag खरीदने के लिए आपके वाहन पंजीकरण दस्तावेजों के साथ एक आईडी की आवश्यकता होती है। टोल प्लाजा के अलावा, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और पेटीएम पेमेंट्स बैंक सहित 22 बैंकों के माध्यम से फास्टैग खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम, अमेजन और फ्लिपकार्ड भी अपने ऐप के जरिए फास्टैग की पेशकश करते हैं।