Jee Advanced :पिछली परीक्षा न दे सके स्टूडेंट्स को भी मिलेगा इस बार मौका

0
767

कोटा। आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड इस वर्ष देश के 215 परीक्षा शहरों में दो पारियों में सीबीटी मोड में होगी। इस वर्ष विदेशों में सेंटर नहीं हाेंगे। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल ऐसे विद्यार्थी भी परीक्षा दे सकेंगे, जोे पिछले साल आवेदन के बावजूद एडवांस्ड परीक्षा नहीं दे सके थे।

साथ ही इस साल पात्रता हासिल न करने के बावजूद वे विद्यार्थी एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगे जो पिछले साल एडवांस्ड के लिए पात्र थेे। ऐसे विद्यार्थियों को एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन के दाैरान यूआरसी कोड उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले वर्षों से अधिक होगी। क्योंकि पिछले साल की कटअाॅफ के अाधार पर भी विद्यार्थियाें काे अवसर दिया जा रहा है। यानी इस साल ढाई लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
ये रहेगी काउंसलिंग की कटऑफ

जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाई कर काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को औसतन 35 प्रतिशत, विषयवार 10 प्रतिशत ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों को औसतन 31.5 प्रतिशत एवं विषयवार 9 प्रतिशत अंक हासिल करने हाेंगे।