राजस्थान में टूरिस्ट पैलेस शाम 5:30 बजे तक खुले रहेंगे

0
384

जयपुर। तीसरी लहर की आशंका के बीच कम होते कोरोना संक्रमण ने घूमने-फिरने के दरवाजे खोल दिए हैं। बाजारों से लेकर पर्यटन स्थल गुलजार होने लगे हैं। खास बात यह है कि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने पर्यटन स्थलों, स्मारक व संग्रहालयों के लिए तय समय को ढाई घंटे बढ़ा दिया है। सभी राजकीय स्मारक और संग्रहालय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे। इस संबंध में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाश चंद्र शर्मा ने आज आदेश जारी किया है।

राज्य सरकार ने दो महीनों से बंद पड़े पर्यटन स्थलों को 16 जून से अनलॉक करते हुए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3 तक खोलने के निर्देश दिए थे। करीब 12 दिनों बाद पर्यटकों की संख्या के बढ़ने और कोरोना पॉजिटिव केसों के आंकड़े तेजी से कम होने पर वक्त को ढाई घंटे और बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वीकेंड कर्फ्यू के दिन ये सभी बंद रहेंगे। जो पर्यटन स्थल कंटेनमेंट जोन में आते हैं, वहां स्थानीय प्रशासन निर्णय लेगा।

बंद रहेगा नाइट टूरिज्म
निदेशक प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जयपुर में नाइट टूरिज्म और आमेर, जंतर मंतर और अन्य जगहों पर होने वाले लाइट एंड साउंड शो अभी बंद रहेंगे। 28 जून को जारी आदेशों में सभी संग्रहालयों और स्मारकों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत पर्यटकों के लिए सुबह खोलने और शाम को बंद करते वक्त साफ-सफाई का खास ध्यान रखना है। इसके अलावा, पर्यटकों के हाथ सैनिटाइज कराकर और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश देने के नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है।