Vivo V20 का नया कलर वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
501

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने V-सीरीज के नए डिवाइस Vivo V20 का नया मूनलाइट सोनाटा कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि वीवो वी20 को इस महीने भारतीय बाजार में पेश किया गया था, उस वक्त इसे दो कलर ऑप्शन Midnight Jazz और Sunset Melody में उपलब्ध कराया गया था।

Vivo V20 की कीमत
Vivo V20 का नया मूनलाइट सोनाटा कलर वेरिएंट ग्राहकों के लिए कंपनी की आधिकारिक साइट Vivo India और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये है।

Vivo V20 की स्पेसिफिकेशन
Vivo V20 में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ एंड्राइड 11 ओएस का उपयोग किया गया है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच का उपयोग किया गया है। यह Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक का डाटा एक्सपेंड किया जा सकता है।

कैमरा सेक्शन
Vivo V20 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 44MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ट्रिपल ​रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का मोनो सेंसर दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी
Vivo V20 में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं। वहीं फोन में सिक्योरिटी के लिए आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।