सोना 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम बिकेगा, एनालिस्टों का अनुमान

0
1218

नई दिल्ली। दुनियाभर में फैल चुके कोरोनावायरस संक्रमण के कारण शेयर बाजार और बॉन्ड में गिरावट का माहौल बना हुआ है। मौजूदा हालातों को देखते हुए निवेशकों ने अब सोने में निवेश बढ़ा दिया है। इससे सोने की कीमतों में लगातार उछाल जारी है। इस बीच बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BofA Sec) के एनालिस्टों ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है।

ऐसे होगी 80,000 रुपए प्रति दस ग्राम कीमत
3000 डॉलर को यदि आज के भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि 2,28,855 रुपए बैठती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव औंस के हिसाब से तय होता है। एक औंस में 28.34 ग्राम वजन होता है। ऐसे में एक ग्राम सोने की कीमत 8075 रुपए होती है। इस दर से 10 ग्राम सोने की कीमत 80,753 रुपए होती है। सामान्य तौर पर भारत में सोने का कारोबार प्रति 10 ग्राम के आधार पर होता है। शुक्रवार दोपहर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून का सोने का वायदा भाव 46,731 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में भारत में अगले डेढ़ साल में करीब 75 फीसदी की तेजी हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अभी 1750 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

कच्चे तेल की नरमी से सोना बना आकर्षण का केंद्र
एक अन्य एनालिस्ट गोल्डमैन सैशे का कहना है कि बैश्विक बाजारों के हालातों को देखते हुए सोना इस समय निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कच्चे तेल में निवेश से हुए नुकसान से उबारने का यह बेहतर उपाय है। मार्च में गोल्डमैन के एनालिस्टों ने क्रूड की कीमतों के नकारात्मक होने का अनुमान जताया था। BofA Sec का कहना है कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों और सरकारों ने बैलेंस शीट व फिस्कल डेफिसिट को दोगुना कर दिया है। ऐसे में हम अनुमान जता रहा हैं कि अगले 18 महीनों में सोने का भाव 2000 से 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।

अक्षय तृतीया पर बन सकता है ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड
26 मार्च को पूरे देश में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि ग्लोबल ग्रोथ रेट का अनुमान कम रहने के कारण निवेशकों का पीली धातु की ओर रुझान बढ़ा है। ऐसे में अक्षय तृतीया के मौके पर एमसीएक्स में वायदा बाजार में सोना ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना सकता है। अभी वायदा बाजार में सोना 47,327 रुपए प्रति दस ग्राम तक जा चुका है। अनुज गुप्ता का अनुमान है कि अक्षय तृतीय पर सोने का वायदा भाव 50 से 52 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक जा सकता है। गुप्ता के मुताबिक 2021 में भी सोने की कीमतों में उछाल आएगा।