बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 535 और निफ्टी 159 अंक फिसला

0
817

मुंबई ।सप्ताह में आज कारोबार के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 436.46 अंक नीचे और निफ्टी 150.00 पॉइंट नीचे खुला। शुरुआती एक घंटे की ट्रेडिंग के दौरान बाजार 500 अंक से ज्यादा नीचे गिर गया। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 535.86 अंक या 1.68% नीचे 31,327.22 पर और निफ्टी 159.50 पॉइंट या 1.71% नीचे 9,154.40 का कारोबार किया।

इससे पहले गुरुवार को बाजार में बढ़त देखने को मिला थी। कल सुबह सेंसेक्स 266 अंक ऊपर और निफ्टी 45 पॉइंट ऊपर खुला। ट्रेडिंग के दौरान बाजार में 500 अंकों की बढ़त देखने को मिली। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 483.53 अंक ऊपर 31,863.08 पर और निफ्टी ने 126.60 पॉइंट ऊपर 9,313.90 का कारोबार किया था।

बीएसई बैंकिंग सेक्टर के शेयरों का हाल

बैंकगिरावट (%)
इंडसइंड बैंक6.58%
एक्सिस बैंक5.96%
ICICI बैंक4.48%
फेडरल बैंक4.56%
SBI बैंक3.51%
HDFC बैंक1.80%
सिटी यूनियन3.71%
कोटक बैंक0.80%

बीएसई पर करीब 62 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 121 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,518 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 783 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,572 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 21 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 88 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 266 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 260 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा