हाडोती में औद्योगिक विकास की विपुल संभावनाएं: नारायण राणे
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कोटा का औद्योगिक विकास ठहर सा गया था जिसे पुनः गतिशील बनाने के लिए यहां के उद्यमियों को आगे आना पड़ेगा। वे शनिवार को दशहरा मैदान में आयोजित एमएसएमई प्रदर्शनी एवं मेले का उद्घाटन कर रहे थे।
बिरला ने कहा कि यहां के उद्यमी कार्य योजना बनाकर हमें दें। हम सब कोटा के औद्योगिक माहौल को पुनः स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर पूरे देश का सबसे बड़ा रोजगार देने वाला और आत्म निर्भर बनाने वाला सेक्टर है। यह देश की अर्थव्यवस्था, उत्पादन एवं आयात निर्यात की महत्वपूर्ण कड़ी है।
बिरला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी एमएसएमई के उद्योग स्थापित होना चाहिए, जिससे ग्रामीणों का पलायन रुकेगा। साथ ही उनको रोजगार के साथ-साथ उनकी आर्थिक सम्पन्नता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कोटा को पुनः ओद्योगिक नगरी बनाये जाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे। ताकि पूरे देश में कोटा की पहचान ओद्योगिक नगरी के रूप मे स्थापित हो सके ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्रालय के मंत्री नारायण राणे ने कहा कि हाडोती में बेहतरीन इंफ्रास्टक्चर रोड एवं रेल्वे कनेक्टिविटी, पानी बिजली की भरपूर सुविधाएं होते हुए भी यहां का ओद्योगिक विकास नहीं हो पा रहा है। जबकि कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा एवं केरल जैसे राज्यों मे एमएसएमई के माध्यम से पूर्ण ओद्योगिकरण हो रहा है। उन क्षेत्रों में लाखों की तादाद में एमएसएमई के माध्यम से उद्योग स्थापित हो रहे हैं, जिससे वहां की वार्षिक प्रति व्यक्ति आय ढाई लाख रुपये है।
हाडौती क्षेत्र में भरपूर इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बावजूद भी मात्र 36000 उद्यमी एमएसएमई के कार्य कर रहे हैं। जिससे उनकी वार्षिक आय प्रति व्यक्ति एक लाख रुपये है। हम चाहते हैं आने वाले समय में यहां 60 हजार एमएसएमई उद्योग लगे।
उन्होंने कहा कि कोटा में औद्योगिक विकास को लेकर हमारे लोकसभा अध्यक्ष एवं यहा के सांसद सदैव चिंतित रहते हैं। हमारा मंत्रालय संपूर्ण सुविधाएं एवं सहयोग देने के लिए तैयार है। इस तरह के औद्योगिक मेले एवं प्रदर्शनी से एक ही स्थान पर सभी प्रकार के लघु एवं छोटे उद्योगों को अपने उत्पादन का प्रदर्शनी एवं तकनीकी जानकारी मिलती है। इस तरह के आयोजन की पहल करके लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का यहां के औद्योगिक वातावरण को नई दिशा दिए जाने का अनूठा प्रयास है जो हाड़ोती क्षेत्र के लिए सराहनीय कदम है।
समारोह में कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि दी एसएसआई एसोसिएशन एवं उनकी करीब 100 सदस्य टीम ने पिछले 14 दिनों में अपने भरपूर प्रयासों से कोटा के औद्योगिक विकास के लिए यह महत्वपूर्ण आयोजन को पूर्ण सफल बनाने का प्रयास किया है। यहां पर 400 स्टालों के माध्यम से देश के कोने-कोने से एमएसएमई प्रदर्शनी में कई वस्तुओं का प्रदर्शन हुआ है। निश्चित औद्योगिक विकास के लिए यह मील का पत्थर साबित होगी।
समारोह को मेला संयोजक राकेश जैन, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल एमएसएमई के अतिरिक्त सचिव रजनीश ने भी संबोधित किया । अतः मे दी एस एस आई एसोसिएशन की सचिव अनीश बिरला ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में हजारों की तादाद में व्यापारी उद्यमी एवं गणमान्य नागरिक वह आम जन उपस्थित थे