8 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली पहली कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज

621

मुंबई। मुकेश अंबानी की अगुआई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। RIL पहली भारतीय कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (बाजार पूंजीकरण) 8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा है।

गुरुवार को 1.27 फीसदी उछाल के साथ रिलायंस के एक शेयर की कीमत 1,262 रुपये हो गई और कंपनी का मार्केट कैप 8,00,001.54 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।  RIL ने मार्केट कैप के मामले में TCS को पीछे छोड़ा है। TCS का मार्केट कैप 7,77,870 करोड़ रुपये है।

तेल से लेकर टेलिकॉम सेक्टर तक में काम करने वाली कंपनी RIL ने 11 साल बाद इस जुलाई में मार्केट कैप के मामले में दोबारा 100 अरब डॉलर (करीब 68 खरब रुपये) का आंकड़ा छू लिया था। कंपनी के 41वें एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि RIL का लक्ष्य 2025 तक दोगुने विस्तार का है।