64MP कैमरे के साथ Poco X4 GT स्मार्टफोन लांच, जानिये फीचर्स और कीमत

0
306

नई दिल्ली। चीनी कंपनी पोको ने अपने नए फोन Poco X4 GT स्मार्टफोन को आज लांच कर दिया है। Poco X4 GT के 2 मॉडल हैं। पोको ने X4 GT के 8/128 gb वाले मॉडल की कीमत EUR 299 भारतीय मुद्रा में करीब 24,632 रुपये रखी है। तो वहीँ 8/256 gb वाले मॉडल की कीमत EUR 349 भारतीय मुद्रा में करीब 28,773 रुपये रखी है। यह ब्लू, ब्लैक और सिल्वर रंगों में आया है।

डिस्प्ले : इस फोन की 6.6 इंच की IPS LCD स्क्रीन से Full HD resolution पर डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 144 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 650 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर: कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।

कैमरा: इस स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट पर बनाया गया है। इसमें 64 MP का मेन रियर samsung isocell कैमरा लगा हुआ है। तो वहीँ 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का तीसरा मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्टोरेज: इस फोन के 2 मॉडल लांच हुए हैं। इसमें 8 GB रैम,128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल के नाम हैं।

ओएस: यह फोन पोको द्वारा Android 12 के आधार पर बेन MIUI 13 पर काम करता है।

बैटरी: इसमें 5080 MAH की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी इसमें मिलता है। कंपनी अनुसार यह 46 मिनट के अंदर 100 फुल चार्ज हो जाएगा।

नेटवर्क: यह 5G, 4G और अन्य नेटवर्क पर काम कर सकता है।

कुलिंग फीचर: फ़ोन की हीटिंग को कम करने के लिए फोन में vapour कुलिंग जैसा फीचर भी दिया गया है। इसमें Dolby Atmos के फीचर वाले Stereo Speakers लगे हुए हैं। इसके साथ ही ब्लूटूथ, वाई फ़ाई जैसे सभी फीचर भी शामिल हैं। इसका वजन 200 ग्राम है।