2023 केटीएम 200 ड्यूक बाइक लॉन्च, जानिए खूबियां

75

नई दिल्ली। 2023 ktm 200 duke bike: भारतीय बाजार में केटीएम इंडिया (KTM India) ने 2023 200 ड्यूक को 1.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च कर दिया है, जो मौजूदा 200 ड्यूक से 3,155 रुपये से ज्यादा महंगी है।

मोटरसाइकिल को मिलने वाला एकमात्र अपडेट 390 ड्यूक से नया एलईडी हेडलैंप है। इसे दो कलर स्कीम इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और मैटेलिक सिल्वर में पेश किया जाएगा। 2023 200 ड्यूक का मुकाबला Bajaj Pulsar NS200, TVS Apache RTR 200 4V और Suzuki Gixxer 250 से होगा।

हेडलैंप: इस बाइक में न्यू हेडलैंप मिलता है, जिसका मतलब एलईडी डेटाइम रनिंग लैप्स का एक नया सेट भी मिलेगा। इसमें मिलने वाला हेडलैम्प यूनिट का डिजाइन 1290 सुपर ड्यूक आर पर हेडलैंप से इंस्पायर है।

इंजन पावरट्रेन: मोटरसाइकिल में 199.5cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह 10,000rpm पर 24.68bhp और 8,000rpm पर 19.3nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इसका इंजन अब E20 फ्यूल से चलने के लिए भी तैयार है।

स्पेसिफिकेशन: इस बाइक के फ्रंट में 43mm USD फोर्क्स और रियर में 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसके फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर 230mm डिस्क ब्रेक मिलती है। इसमें डुअल-चैनल एबीएस भी है। मोटरसाइकिल एक एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इसमें टेल लाइट्स भी देखने को मिलेगी।