Thursday, May 2, 2024
Home Blog Page 963

यूरिया-डीएपी के साथ टैगिंग कर अन्य उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

जयपुर। यूरिया एवं डीएपी उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग कर बेचने वालों के खिलाफ कृषि विभाग सख्त कार्यवाही करेगा। इस संबंध में उर्वरक आपूर्ति कम्पनियों और विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कृषि उप निदेशकों को कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए हैं।

कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि राज्य में इस वर्ष अच्छा मानसून रहने से रबी फसलों की बुवाई का क्षेत्र बढ़ने एवं अग्रिम बुवाई के कारण उर्वरकों की मांग ज्यादा बढ़ी है। किसानों को मांग के अनुसार समय पर उर्वरक उपलब्ध कराना जरूरी है।

इसी बीच कुछ आपूर्तिकर्ता कम्पनियों और उर्वरक विक्रेताओं द्वारा यूरिया एवं डीएपी के साथ सल्फर, नैनो यूरिया, हरबीसाईड, पेस्टीसाईड, सूक्ष्म तत्व मिश्रण जैसे अन्य उत्पादों की टैगिंग कर बेचना संज्ञान में आया है, जो सर्वथा अनुचित है।

उन्होंने बताया कि ऐसा करना एफसीओ, 1985 एवं उर्वरक संचलन आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 का स्पष्ट उल्लंघन है। इस संबंध में केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय ने भी टैगिंग नहीं करने तथा टैगिंग करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।

कृषि आयुक्त ने सभी उर्वरक आपूर्तिकर्ता कम्पनियों और विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वह यूरिया एवं डीएपी के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग नहीं करें तथा सभी उर्वरक विक्रेता अपने पास उपलब्ध उर्वरकों का स्टॉक मात्रा एवं मूल्य सूची प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो एफसीओ, 1985 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कृषि आयुक्त कानाराम ने सभी उप निदेशक कृषि (वि.). को अपने जिले में कार्यरत अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों एवं भण्डारगृहों का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए सीजन के दौरान उर्वरकों की बिक्री पर निरन्तर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग करने, कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं तथा बिना पीओएस मशीन के उर्वरक बेचने वालों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर सूचना आयुक्तालय भिजवाने के निर्देश दिए हैं।


दिल्ली सर्राफा/ सोना फिर से हुआ सस्ता; चांदी में भारी गिरावट, जानिए आज के भाव

यी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 161 रुपये की गिरावट के साथ 53,235 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,396 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,111 रुपये की गिरावट के साथ 61,958 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, भू-राजनीतिक चिंताओं के कम होने से सुरक्षित-निवेश के रूप में सर्राफा की मांग प्रभावित होने तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आगामी महीनों में ब्याज दर के संदर्भ में आक्रामक रवैया नरम करने की उम्मीद के कारण सोने में गिरावट आई।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,770.05 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी नुकसान के साथ 21.32 डॉलर प्रति औंस रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अपेक्षा से बेहतर आर्थिक आंकड़ों के बाद अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमत में गिरावट आई।

इंदौर बाजार/ सोयाबीन रिफाइंड और पाम तेल के भाव में गिरावट

इंदौर। स्थानीय खाद्य तेल बाजार में गुरुवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 50 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की गिरावट रही। आज पाम तेल 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम सस्ता बिका। सियागंज किराना बाजार में चना बेसन में ग्राहकी बुधवार की तुलना में बढ़िया रही। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

तिलहन: सरसों (निमाड़ी) 6300 से 6400, सोयाबीन 5000 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल। तेल: मूंगफली तेल 1550 से 1570, सोयाबीन रिफाइंड तेल 1305 से 1310, सोयाबीन साल्वेंट 1285 से 1290, पाम तेल 1005 से 1010 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 2250, कपास्या खली देवास 2250, कपास्या खली उज्जैन 2250, कपास्या खली खंडवा 2225, कपास्या खली बुरहानपुर 2225 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 3150 रुपये प्रति क्विंटल।

शक्कर: शक्कर 3660 से 3700, शक्कर (एम) 3760 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला: खोपरा गोला 150 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2050 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी: हल्दी (खड़ी) सांगली 160 से 162, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 100 से 120, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना: साबूदाना 4800 से 6000, पैकिंग में 6300 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा: गेहूं आटा 1550, मैदा 1600, रवा 1620, चना बेसन 3200 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

खाद्य तेलों में गिरावट से कोटा मंडी में सोयाबीन और सरसों के भाव गिरे

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में गुरुवार को खाद्य तेलों के दाम गिरने से सोयाबीन और सरसों के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। आवक की कमी से उड़द 200 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। सभी जिंसों की मिलाकर करीब डेढ़ लाख बोरी और लहसुन की 6000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल दडा 2470 से 2525 गेहूं एवरेज 2525 से 2550 बेस्ट टुकड़ी 2550 से 2600 जौ 2000 से 2400 ज्वार नई शंकर 2100 से 2600, बाजरा 1800 से 1900 मक्का नई 1850 से 2150 मक्का सफेद 2200 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल।

धान नया (1509) 2800 से 3400, धान सुगन्धा 2700 से 3100, धान (1718) 2800 से 3550 धान (1121) 2800 से 3620, धान (पूसा-1) 2600 से 3670 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 5000 से 5700, सरसों 6000 से 6400 अलसी 5200 से 6200 तिल्ली 11000 से 14500 रुपये प्रति क्विंटल।

मसूर 5000 से 6000, मूंग हरा 5000 से 6400 चना देशी नया बेस्ट 4200 से 4350 चना देशी मिडियम 4150 से 4250 चना पेप्सी 4000 से 4401 चना मौसमी 4100 से 4300 चना कांटा नया 4000 से 4200 उड़द एवरेज 4200 से 5500 बेस्ट 6000 से 6700 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया बादामी 9000 से 10000 ईगल 9500 से 10500 नया रंगदार 11500 से 12500 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 400 से 4800 लहसुन बेस्ट 4500 से 5000 ग्वार 3500 से 4300 मैथी 4000 से 5150 कलौंजी 9000 से 11800 रुपये प्रति क्विंटल।

कमजोर ग्राहकी से इंदौर मंडी में उड़द की दाल के भाव में गिरावट

इंदौर। स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में गुरुवार को कमजोर ग्राहकी से उड़द की दाल के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। अन्य दाल-दलहन के भाव पूर्व स्तर पर रहे-

दलहन: चना (कांटा) 4875 से 4900, मसूर 6350 से 6400, तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 6600 से 7000, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 7200 से 7500, तुअर (कर्नाटक) 7500 से 7800, मूंग 7000 से 7500, मूंग हल्की 6000 से 6600, उड़द 7100 से 7300, हल्का उड़द 3000 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9400 से 9500 तुअर दाल फूल 9900 से 10100, तुअर दाल बोल्ड 10400 से 11200, आयातित तुअर दाल 8600 से 8700, चना दाल 5800 से 6400, मसूर दाल 7700 से 8000, मूंग दाल 9100 से 9400, मूंग मोगर 9700 से 10000, उड़द दाल 8600 से 8900, उड़द मोगर 9200 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल: बासमती (921) 10500 से 11500, तिबार 8500 से 9500, दुबार 7500 से 8000, मिनी दुबार 6500 से 7500, मोगरा 4000 से 6000, बासमती सैला 7500 से 9500, कालीमूंछ 7500 से 8000 राजभोग 6800 से 7000, दूबराज 3500 से 4500, परमल 2550 से 2700, हंसा सैला 2500 से 2675, हंसा सफेद 2450 से 2500, पोहा 4200 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल।

बैंकों में 19 नवम्बर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल, कल शाम बैंक कर्मियों का प्रदर्शन

कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने बैंककर्मी संगठन एआईबीईए के आह्वान पर 19 नवम्बर की राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल के समर्थन में 18 नवंबर को पंजाब नेशनल बैंक की एरोड्राम सर्किल शाखा के समक्ष शाम को 5:15 बजे प्रदर्शन का निर्णय लिया है।

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन कोटा सचिव पदम पाटोदी बताया कि आईबीए तथा बैंक यूनियन के बीच चर्चा में संतोषजनक परिणाम न आने से 19 नवम्बर की राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल तय हो गई है।

उन्होंने बताया कि आईबीए की ओर से कुछ बैंकों द्विपक्षीय समझौते के प्रावधान का उल्लघंन, नौकरी की सुरक्षा, एक तरफा निर्णय लेने के पर सकारात्मक आश्वासन नहीं देने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

एआईबीईए के केंद्रीय समिति के सदस्य ललित गुप्ता, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन कोटा के अध्यक्ष अशोक ढल, कोटा सचिव पदम पाटोदी, प्रांतीय प्रदाधिकारी डीएस साहू एवं आरबी मालव ने बताया कि हड़ताल के दिन 19 नवंबर को सभी सभी बैंक कर्मी सुबह 10:30 बजे एकत्रित होकर प्रदर्शन एवं सभा करेंगे।

लिवाली निकलने से रामगंज मंडी में धनिया 75 रुपये तेज बिका

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में गुरुवार को धनिया की आवक 2600 बोरी की रही। लिवाली निकलने से धनिया के भाव 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तेज बोले गए।
कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार भाव शुरुआत में कुछ-कुछ सुधार के साथ खुले थे, जो बाद में भी बने हुए रहे।

आज समाप्त हुई नीलामी के अंत मे स्टेंड तथा अंडरटोन 50 से 75 रुपये तेज रहे। लेवाल भी अन्य दिनों की अपेक्षा ठीक दिखाई दिए। अधिकतर माल स्टाकिस्ट की बिकवाली का रहाव्। कोल्ड क्वालिटी के रंगदार माल 100 से 150 रुपये तेज बिके।

धनिया बादामी 9000 से 9350 रुपये, ईगल 9400 से 9800 रुपये, स्कूटर 10000 से 10350 रुपये, रंगदार और कोल्ड क्वालिटी 10500 से 12300 रुपये, पुराना 8800 से 9800 रुपये प्रति क्विंटल।

Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ 5G फोन 108MP कैमरा के साथ लॉन्च

नई दिल्ली। रियलमी सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ गुरुवार को चीन में लॉन्च कर दिए हैं । भारत में इनकी एंट्री जल्द होगी।
नए स्मार्टफोन्स में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर ऑफर कर रही है। इसके अलावा इन फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है।

दोनों फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है। नए हैंडसेट्स में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट तक की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियलमी 10 सीरीज के ये फोन तीन कलर ऑप्शन- सी ब्लू, नाइट ब्लैक और स्टारलाइट ब्लू में आते हैं।

कीमत की बात करें तो रियलमी 10 प्रो 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 1599 युआन (करीब 18,300 रुपये) है। वहीं, रियलमी 10 प्रो+ को भी कंपनी ने 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1699 युआन (19,400 रुपये) से शुरू होती है।

Realme 10 Pro के फीचर
रियलमी 10 प्रो+ 5G में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स के ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है।

इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा रहा है। रियलमी का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

स्टोरेज: रियलमी 10 प्रो 5G की बात करें तो इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 680 निट्स तक का है। यह फोन भी 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर कर रही है।

कैमरा : फोन का मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अजीत मोहन की जगह संध्या देवनाथन होंगी मेटा इंडिया की नई हेड

नई दिल्ली। सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने संध्या देवनाथन को मेटा इंडिया का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। वह अजीत मोहन के स्थान पर इस पद पर नियुक्त हुई हैं। बता दें कि अजीत मोहन ने इस महीने की शुरुआत में फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप के मालिक मेटा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

भारत मेटा के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मार्ने लेविन ने एक बयान में कहा कि मुझे भारत के लिए हमारे नए नेता के रूप में संध्या का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। संध्या का व्यवसायों को बढ़ाने, असाधारण और समावेशी टीमों का निर्माण करने, प्रोडक्ट इनोवेशन चलाने और मजबूत साझेदारी बनाने का ट्रैक रिकॉर्ड है। हम उनके नेतृत्व में मेटा की निरंतर वृद्धि को लेकर रोमांचित हैं।

संध्या 22 साल के अनुभव और बैंकिंग, भुगतान और प्रौद्योगिकी में एक अंतरराष्ट्रीय कैरियर के साथ एक वैश्विक बिजनेस लीडर हैं। उन्होंने वर्ष 2000 में दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से MBA पूरा किया।

देवनाथन 2016 में मेटा से जुड़ी और सिंगापुर और वियतनाम के व्यवसायों और टीमों के साथ-साथ दक्षिण पूर्व एशिया में मेटा की ई-कॉमर्स पहलों को बनाने में मदद की। इसके बाद वह 2020 में APAC के लिए गेमिंग का नेतृत्व करने के लिए इंडोनेशिया चली गईं, जो मेटा के लिए सबसे बड़े वर्टिकल में से एक है।

1 जनवरी, 2023 को अपनी नई भूमिका में परिवर्तन करेंगी और मेटा APSP के उपाध्यक्ष डैन नियरी को रिपोर्ट करेंगी और नेतृत्व टीम का हिस्सा होंगी। कंपनी ने बताया कि वह भारतीय संगठन और रणनीति का नेतृत्व करने के लिए भारत वापस आएंगी।

अपनी भूमिका के तहत देवनाथन कंपनी के भारत चार्टर का नेतृत्व करेंगी और देश के प्रमुख ब्रांडों, क्रिएटर्स, विज्ञापनदाताओं और साझेदारों के साथ रणनीतिक संबंधों को मजबूत करेंगी। ताकि मेटा की रेवैन्यू ग्रोथ को गति मिल सके। अजीत मोहन ने चार साल के लंबे समय तक मेटा इंडिया के प्रमुख के तौर पर काम किया, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।

मर्दानी 2 के बाद विशाल जेठवा अब दिखेंगे ‘सलाम वेंकी’ के हैरान करने वाले किरदार में

मुंबई। अभिनेता विशाल जेठवा अब अपनी दूसरी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के साथ दर्शकों के सामने आने की तैयारी कर रहे हैं। इस बार उनकी भूमिका रानी मुखर्जी अभिनीत ‘मर्दानी 2’ फिल्म के खलनायक से बिलकुल अलग होगी। जेठवा ‘सलाम वेंकी’ में एक चर्चित शख्सीयत वेंकटेश की भूमिका निभाने जा रहे हैं। वेंकटेश की कहानी स्वास्थ्य जगत की चर्चित कहानी रही है। इस कहानी को परदे पर उतारने की जिम्मेदारी बतौर निर्देशक रेवती ने उठाई है।

जेठवा फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में वेंकटेश बने है, जो कि एक डिजनरेटिव बीमारी ‘डचेने मस्कुलर डिस्ट्रोफी’ से ठीक होने वाला एक मरीज है और अपने बचने की संभावनाओं पर डॉक्टरों की भविष्यवाणी का सामना कर रहा है। ये एक ऐसा मामला है जिसने चिकित्सकीय जगत के दिग्गजों को भी हैरान कर दिया कि कैसे एक मनुष्य सिर्फ सार्थक विचारों (पॉजिटिव थिंकिंग) और अपने हौसले से चिकित्सकों की भविष्यवाणी को भी झुठला सकता है। फिल्म में अंगदान के बारे में भी कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की गई है।

फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के बारे में जेठवा कहते हैं, ‘यह सुनकर मैं काफी रोमांचित था कि मुझे काजोल मैडम के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। जब मैं फिल्म के नरेशन के लिए गया तो हमें कहानी सुनाते सुनाते फिल्म की पूरी टीम भावुक हो गई। लेखक की तो आंखों में आंसू देखकर मैं दंग रह गया। मैं अपनी मां के काफी करीब हूँ। जब मुझे पता चला कि यह असंभव चुनौतियों का सामना कर रहे मां-बेटे की कहानी है तो मैं इसके लिए तुरंत राजी हो गया। यह भूमिका मुझे अपनी शख्सियत का एक दूसरा पहलू सामने लाने का मौका दे रही है।”

काजोल के साथ फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में काम करने का मौका मिलने के सवाल पर विशाल कहते हैं, ‘मैं उन भाग्यशाली कलाकारों में से हूं जिन्हें रानी मुखर्जी मैम और काजोल मैम दोनों के साथ काम करने का मौका मिला है। ये दोनों ही आज के जमाने की सिनेमा लीजेंड हैं। मैं इसे अपनी अच्छी किस्मत ही मानता हूं और इतनी प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों के सामने एक्टिंग में अपने हुनर को दिखाने का मुझे मौका मिला।’