Monday, May 20, 2024
Home Blog Page 679

यात्रियों की सुरक्षा के साथ ट्रेन परिचालन पर महाप्रबंधक स्तर की बैठक में विचारमंथन

जबलपुर/ कोटा। Signal Passing At Danger: सिग्नल पासिंग एट डेंजर (एसपीएडी) और अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशानुसार 27 अप्रैल को जबलपुर मुख्यालय में जोनल स्तर पर प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं तीनों डिवीजनों के मंडल रेल प्रबंधकों सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में सिग्नल पासिंग एट डेंजर (एसपीएडी) के अंतर्गत विभिन्न सेक्शनों, लॉबियों, रख-रखाव केन्‍द्रों और दुर्घटनाएं/असामान्‍य घटनाओं को रोकने के लिए निर्धारित सुरक्षा परिचालनों और रख-रखाव प्रक्रियाओं के साथ-साथ क्रू लाॅबी (लोको पायलट) के कार्य घंटों को लेकर विशेष चर्चा हुई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि क्रू लाॅबी (लोको पायलट) के सिग्नल पासिंग एट डेंजर (एसपीएडी) के बढ़ते हुए प्रकरणों को रोकने के लिए और संरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करते हुए क्रू लाॅबी (लोको पायलट) के निर्धारित कार्य घंटों को लेकर महाप्रबंधक स्तर पर की इस बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने की।

बैठक में रेलवे के सुरक्षित संचालन तथा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा यूनियन के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिये। क्रू लाॅबी (लोको पायलट) के कार्यों के घंटों को लेकर गुड्स ट्रेनों के ट्रैफिक की पूर्वानुमान इत्यादि से संबंधित सुझाव दिये गये।

साथ ही सिग्नल पासिंग एट डेंजर (एसपीएडी) को रोकने के लिए लोको पायलटों की उचित काउंसलिंग, रोड लर्निंग इत्यादि से संबंधित लोको इंस्पेक्टर और समय-समय पर प्रशिक्षण इत्यादि से संबंधित सुझाव भी रखे गये। इनके अलावा भी कई बहुमूल्य सुझाव इस बैठक में साझा किये गये और उन पर विचारमंथन किया गया कि कैसे यात्रियों की सुरक्षा के साथ ट्रेन परिचालन को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

इस बैठक में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर जगराम मीना, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक सी. वेणुगोपाल, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर अनिल कुमार पांडे इत्यादि प्रमुख विभागाध्यक्ष सहित मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर विवेक शील, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय, मंडल रेल प्रबंधक कोटा मनीष तिवारी एवं तीनों मंडलों के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक तथा तीनों मंडलों के वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरओ उपस्थित रहे। साथ ही इस बैठक में कर्मचारियों की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए पश्चिम मध्य रेल मजदूर संघ, पश्चिम मध्य रेल एम्प्लाई यूनियन तथा एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

दिल्ली से गंगापुरसिटी के बीच जून से 160 किमी की रफ्तार से चलेंगी गाड़ियां

0

कोटा। दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक मिशन रफ्तार योजना में 160 किमी की स्पीड पर ट्रेन चलाने योग्य बन रहा है। इसमें कोटा रेल मंडल का मथुरा से नागदा तक का 549 किमी ट्रैक इसमें शामिल है। दिल्ली से गंगापुरसिटी तक 286 किमी हिस्से में काम जून तक पूरा हाे जाएगा। मिशन रफ्तार में काम कोटा मंडल में सबसे तेज चल रहा है।

अधिकारियों का दावा है कि कोटा रेल मंडल में इस योजना का काम सबसे पहले होगा। योजना के तहत रेलवे ट्रैक मजबूत किया जा रहा है। उच्च क्षमता के बिजली के खंभे व तार लगाए जा रहे हैं। सिग्नल सिस्टम आधुनिक किया जा रहा है। ट्रैक के दोनों तरफ फैसिंग की जा रही है। कवच ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे आमने-सामने की टक्कर नहीं होगी। स्वत: ट्रेन रुक जाएगी।

एडीआरएम मनोज जैन ने बताया कि कोटा रेल मंडल देशभर का पहला रेल मंडल बनेगा जहां 160 की स्पीड का रेलवे ट्रैक कमीशन होगा। इसके बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। यात्री कम समय में मंजिल तक पहुंच सकेंगे।

मंडल मुख्यालय कोटा के स्टेशन के बाद अब गंगापुर सिटी स्टेशन पर भी सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। प्लेटफार्म पर होने वाली गतिविधियों को कैमरों में कैद किया जा सकेगा। चोरी व अन्य वारदात होने पर आरोपियों को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरे की रिकाॅर्डिंग जीआरपी व स्टेट पुलिस के लिए मददगार हो सकेगी।

समर्थन मूल्य पर अब 25 की जगह 40 क्विंटल चने की होगी खरीद

स्पीकर बिरला के प्रयासों से केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने जारी किया आदेश

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से चना किसानों के लिए खुश खबर आई है। किसानों से अब प्रतिदिन 25 क्विंटल की जगह 40 क्विंटल चने की खरीद होगी। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने शुक्रवार शाम इसके आदेश जारी कर दिए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से करीब 2 माह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने एमएसपी पर चना खरीद के आदेश जारी किए थे। आदेशों के तहत प्रत्येक किसान से 25 क्विंटल चना ही खरीदा जा रहा था। जबकि गत वर्ष भी स्पीकर बिरला के प्रयासों से कृषि मंत्रालय ने 40 क्विंटल चना खरीदा था।

पिछले दिनों स्पीकर बिरला जब संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आए तो चना किसानों ने इस संबंध में उनसे आग्रह किया था। स्पीकर बिरला ने वस्तुस्थिति का पता लगाया तो जानकारी मिली कि राज्य सरकार ने इस बारे में केंद्रीय कृषि मंत्रालय को प्रस्ताव ही नहीं भेजे हैं। इसके बाद बिरला ने राज्य सरकार में उच्च स्तर पर बात कर प्रस्तावों को केंद्र सरकार के पास भिजवाया।

प्रस्ताव के दिल्ली पहुंचने के बाद स्पीकर बिरला के निर्देशों पर अधिकारी निरंतर इस मामले को फॉलो करते रहे। इसके बाद शुक्रवार शाम चना खरीद की सीमा बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए। बिरला के प्रयासों से चना किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

कोटा-बूंदी में छह स्थानों से प्रारंभ होगा खेल महोत्सव

टेनिस बॉल क्रिकेट, कबड्डी और रस्साकशी के मुकाबले होंगे

कोटा। Kota-Bundi Sports Festival: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा कोटा-बूंदी खेल महोत्सव (Kota-Bundi khel mahotsav) 1 मई से कोटा और बूंदी में छह स्थानों पर प्रारंभ होगा। प्रतियोगिता के तहत पहले चरण में कोटा के तीन और बूंदी के तीन गांवों में पंचायत स्तर के टेनिस बॉल क्रिकेट, कबड्डी और रस्साकशी के मुकाबले होंगे।

स्पीकर बिरला का प्रयास है कि कोटा-बूंदी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे आने के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाए जाएं। इससे यह खिलाड़ी प्रदेश, देश और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा-बूंदी का नाम रोशन कर सकें। इसके लिए कोटा-बूंदी खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। आयोजन के तहत टेनिस बॉल क्रिकेट, रस्साकशी और कबड्डी के मुकाबले करवाए जाएंगे।

1 मई को खेल महोत्सव का उद्घाटन होगा, जिसमें कोटा के बूढ़ादीत में कबड्डी, नयागांव में रस्साकशी तथा खजूरी में टेनिस बॉल क्रिकेट के मैच करवाए जाएंगे। इसी प्रकार बूंदी के लबान में कबड्डी, लेसरदा में रस्साकशी तथा तालेड़ा में टेनिस बॉल क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे।

आयोजन समिति सदस्यों ने देखी तैयारियां
खेल महोत्सव के तहत कोटा के बूढ़ादीत में होने वाले कबड्डी के मुकाबले को लेकर आयोजन समिति सदस्यों ने तैयारियों का जायजा लिया। कबड्डी के मैदान को शनिवार तक तैयार कर लिया जाएगा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम गोचर, सरपंच भैरूलाल सुमन, भारतभूषण यादव, परमानंद गोस्वामी, अनिल शर्मा, लक्ष्मीनारायण मीणा, लवकुश गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

अब भी करवा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के लोग वेबसाइट khelmahotsav.in पर अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। खेल महोत्सव से संबंधित अन्य समस्त जानकारियों व नियम भी वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।

कोटा रेल मंडल के 28 रेल सेवक सेवानिवृत्ति पर गोल्ड मेडल से सम्मानित

कोटा। रेलवे विभाग कोटा मण्डल से अप्रैल माह में आयुसीमान्तर्गत 28 रेल सेवको का सभागृह में विदाई समारोह आयोजित किया गया। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक मनोज कुमार जैन द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा मंडल से अप्रैल माह में विभिन्न विभागों के 28 अराजपत्रित कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। जिसमें मुख्य कार्यालय अधीक्षक, कार्यालय अधीक्षक, टेक्नीशियन, ट्रेन मेनेजर, स्टेशन मास्टर, ट्रेन टिकट परीक्षक, खलासी, ट्रैक मेंन, कुक, एसएसई एवं वाचमेन इत्यादि पदों पर कार्यरत कर्मचारी शामिल हैं। सभी सेवानिवृत्त हो रहे रेल सेवको को संबंधित दस्तावेज जैसे पेंशन पे आर्डर, सेवा प्रमाण पत्र, सर्विस रिकार्ड की सॉफ्ट कापी, पहचान पत्र, मेडिकल कार्ड, कंपोजिट ट्रांसफर ग्रांट भत्ता एवं पास आवेदन तथा प्राधिकार पत्र प्रदान किये गए।

इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक ने कर्मचारियो को सेवानिवृत्ति राशि का सदुपयोग, स्वास्थ्यमय जीवन व्यतीत करने की सलाह देते हुए उनके भावी सुखी जीवन की शुभकामना दी। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन सहित मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी रजनीश कुमार एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

एसीबी रैड में अधिकारी दम्पति के पास मिली करोड़ों की कई बेनामी संपत्तियां

11 टीमों ने झालावाड़, जयपुर व उदयपुर सहित अन्य शहरों में दम्पती के ठिकानों पर सर्च की

झालावाड़। ACB Action in Jhalawar​: एंटी करप्शन ब्यूरो कोटा की टीम ने आय से अधिक सम्पति के मामले में कार्रवाई की है। एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार की अगुवाई में एसीबी की टीम ने झालावाड़ के अधिकारी दम्पति के ठिकानों पर दबिश दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अअधिकारी दम्पति लंबे समय से एसीबी इंटेलिजेंस की रडार पर थे। एसीबी की झालावाड़, बारां, बूंदी ,कोटा, उदयपुर की 11 टीमों ने झालावाड़,जयपुर व उदयपुर सहित अन्य शहरों में दम्पती के अलग अलग ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की।

एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि सर्च के दौरान अधिकारी दंपत्ति के ठिकानों से 6 प्लॉट, जयपुर, उदयपुर, झालावाड़ में तीन आवासीय मकान, झालावाड़ में फार्म हाउस ,अमझार पैलेस, कुंभलगढ़ में 6.25 बीघा जमीन, सहित परिजनों व रिश्तेदारों के नाम बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले है। जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपये में है। इसके अलावा 44 हजार रुपए नगद, 315 ग्राम सोने के आभूषण, बैंक में जमा करीब 12 लाख रुपए, दो बैंक लॉकर भी मिले हैं। फिलहाल सर्च की कार्रवाई जारी है। बैंक लॉकर तलाशी में और अधिक परिसंपत्तियों का पता चलने की संभावना है।

विजय स्वर्णकार ने बताया कि आय से अधिक सम्पति के मामले में राय सिंह मोजावत डिप्टी रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसायटी झालावाड़ व अतिरिक्त चार्ज MD भूमि विकास बैंक व उनकी पत्नी अस्मिता सिंह तहसीलदार झालरापाटन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया। और अधिकारी दम्पती के ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की।

फेड रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका से सोना सस्ता, चांदी भी फिसली

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 420 रुपये टूटकर 59,980 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 570 रुपये की गिरावट के साथ 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी महंगाई और श्रम आंकड़ों के बाद यूएस फेड रेट में बढ़ोतरी के बारे में चर्चा गर्म हो गई है। इसके कारण आज सोने की कीमत दबाव में है। सोने के दाम को एमसीएक्स पर 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तत्काल समर्थन मिला है।

शुक्रवार को एशियाई और भारतीय बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून 2023 के लिए सोने का वायदाअनुबंध नीचे खुला, लेकिन जल्द ही खरीदारी में दिलचस्पी देखी गई और आज बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर सोना 59,900 प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

सोना वायदा रेट
सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 141 रुपये गिरकर 59,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 14,855 लॉट के कारोबार में 141 रुपये या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,990.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

लिवाली निकलने से इंदौर मंडी में मूंग के भाव में तेजी, तुअर दाल‌ महंगी

इंदौर। स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में‌ शुक्रवार को घटे भाव पर लिवाली निकलने से मूंग के भाव में 75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। तुअर (अरहर) दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।

दलहन: चना (कांटा) 5050 से 5100, चना विशाल 4850 से 4950, काबली चना बिटकी 6200 से 6500, काबली चना काटकू 6700 से 7200, काबली चना मीडियम 7400 से 8300, काबली चना डालर 9600 से 10600, मसूर 5600 से 5625 तुअर (अरहर) निमाड़ी 7400 से 8300, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 8300 से 8600, तुअर (कर्नाटक) 8400 से 8700, मूंग 8000 से 8425, मूंग हल्की 7000 से 7500, उड़द 7400 से 8000, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 10600 से 10700 तुअर दाल फूल 11000 से 11200, तुअर दाल बोल्ड 12100 से 12800, आयातित तुअर दाल 9800 से 9900, चना दाल 6600 से 7100, मसूर दाल 7100 से 7400, मूंग दाल 9650 से 9950, मूंग मोगर 10050 से 10350, उड़द दाल 9300 से 9600, उड़द मोगर 10200 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल: बासमती (921) 11000 से 12000, तिबार 9000 से 9500, दुबार 8000 से 8500, मिनी दुबार 7000 से 7550, मोगरा 4000 से 6000, बासमती सैला 7500 से 9500, कालीमूंछ 8000 से 8500 राजभोग 7000 से 7500, दूबराज 4000 से 4500, परमल 2800 से 3000, हंसा सैला 2900 से 3100, हंसा सफेद 2500 से 2700, पोहा 4200 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर बाजार/ तंदूरी रोटी के आटे के भाव में तेजी, सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव गिरे

इंदौर। स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शुक्रवार को मूंगफली तेल 20 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 25 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की गिरावट रही । पाम तेल पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम सस्ता बिका। सियागंज‌ किराना बाजार‌‌ में शुक्रवार को तंदूरी रोटी में इस्तेमाल होने वाले आटा के भाव में 20 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की तेजी आई। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

तिलहन: सरसों (निमाड़ी) 5900 से 6100, सोयाबीन 4800 से 5300 रुपये प्रति क्विंटल। तेल: मूंगफली तेल 1640 से 1660, सोयाबीन रिफाइंड तेल 940 से 945, सोयाबीन साल्वेंट 905 से 910, पाम तेल 970 से 975 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 1925, कपास्या खली देवास 1925, कपास्या खली उज्जैन 1925, कपास्या खली खंडवा 1900, कपास्या खली बुरहानपुर 1900 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 2825 रुपये प्रति क्विंटल।

शक्कर-गुड़: शक्कर 3760 से 3800, शक्कर (एम) 3950 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल। गुड़ भेली 3250 से 3500, गुड़ कटोरा 3500 से 3600, गुड़ लड्डू 3550 से 3600, गुड़ ग्लास 3600 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला: खोपरा गोला 118 से 135 प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2000 से 4100 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी: हल्दी (खड़ी) सांगली 150 से 155, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना: साबूदाना 6800 से 7300, पैकिंग में 7500 से 7700 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा: गेहूं का पिसा आटा 1320, तंदूरी आटा 1800, मैदा 1350, रवा 1450, चना बेसन 3375 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

बच्चों में संसद देखने का उत्साह, घर में खुशी का माहौल

समझ संसद की प्रतियोगिता के विजेताओं को मिल रही बधाइयां

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर आयोजित हुई समझ संसद की प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी 30 अप्रेल से संसद देखने जाएंगे। पहले चरण में 30 अप्रेल से 15 मई के बीच करीब 500 विद्यार्थी संसद देखेंगे। इन विद्यार्थियों में संसद को प्रत्यक्ष देखने का जबरदस्त उत्साह है।

दिल्ली जाने के लिए उन्होंने रवानगी से कई दिल पहले ही तैयारी पूरी कर ली है। इन विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी बच्चों की उपलब्धि पर गर्व है। स्कूल के साथ बच्चों को घर पर बधाइयां मिल रही हैं। इन बच्चों का भी कहना है कि कभी नहीं सोचा था कि हमें दिल्ली जाकर संसद देखने का मौका मिलेगा।

सिर्फ मोबाइल पर देखी थी संसद
बूंदी के केशवरायपाटन निवासी उषा मीणा ने कहा कि संसद अब तक सिर्फ मोबाइल पर ही देखी थी। आंखों से संसद देखने के लिए परीक्षा के लिए बहुत तैयारी की। टीचर ने जब फरवरी में चयनित होने की बात बताई तब से मन में बहुत खुशी है। संसद में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ फोटो खिंचवाएंगे।

नया संसद भवन देखने की इच्छा
कोटा के केशवपुरा निवासी तुषार सैनी कक्षा 11 के विद्यार्थी हैं। उन्होंने कहा कि बहुत खुश हूं कि दिल्ली जाकर संसद देखने का मौका मिल रहा है। संसद के वर्तमान भवन के साथ नया भवन भी देखना चाहते हैं। यदि अंदर नही जा सके तो बाहर से फोटो जरूर खिंचवाएंगे। परीक्षा की तैयारी के दौरान लोकतंत्र के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला।

संसद को देखना रोमांचक अनुभव होगा
दीगोद में कक्षा 8 के विद्यार्थी वेदांत शर्मा ने कहा कि संसद को देखने के साथ पहली बार ट्रेन में बैठने का भी रोमांच मन में है। संसद के बारे में जो सुना और किताबों में पढ़ा, उसे अब आंखों से प्रत्यक्ष देखेंगे। यह हमारे लिए जीवन भर याद रहने वाला अनुभव रहेगा। दोस्त भी मेरे संसद जाने से खुश हैं, उन्होंने वहां फोटो

गांव से मैं अकेली संसद जाऊंगी
इटावा निवासी कक्षा 12 की विद्यार्थी प्राची वर्मा को संसद देखने जाने की खुशी तो है ही इस बात का गर्व भी है कि यह गौरव प्राप्त करने वाली वे गांव की एक मात्र विद्यार्थी हैं। वे संसद भवन के साथ राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से भी मिलना चाहती हैं। उन्हें टीचर्स ने भी कहा है कि संसद के वर्तमान और नए भवन के साथ स्पीकर ओम बिरला के साथ फोटो जरूर खिंचवाएं

थोड़ी घबराहट, ढेर सारी खुशी
खैराबाद में कक्षा 8 के विद्यार्थी अभिषेक नागर ने बताया लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने बच्चों को बहुत बड़ा मौका दिया है। बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ होने से कुछ दिनों पहले शिक्षक ने दिल्ली जाने के लिए चयनित होने की जानकारी दी थी। पहली बार अकेले सफर करूंगा मन में थोड़ी घबराहट है, लेकिन बुहत सारी खुशी भी है।

छोटी बहन भी जिद कर रही है
नैनवा के चावदपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 7 के विद्यार्थी अनिल के पूरे गांव में खुशी का माहौल है। कई लोगों ने संसद भ्रमण के लिए चयनित होने पर अनिल को बधाई दी है। अनिल के घर में छोटी बहिन है जो कक्षा 5 में पढ़ती है, वह भी भाइ के साथ दिल्ली जाने की जिंद कर रही है। अनिल ने कहा कि जितनी तैयारी परीक्षा की थी, उससे अधिक तैयारी दिल्ली जाने के लिए की है।

अधिकांश बच्चे पहली बार करेंगे ट्रेन का सफर
समझ संसद की प्रतियोगिता के माध्यम से दिल्ली जाने के लिए चयनित हुए विद्यार्थियों में से अधिकांश के लिए ट्रेन में सफर करने का भी यह पहली मौका होगा। इन विद्यार्थियों में बहुत से ग्रामीण परिवेश से आते हैं। ऐसे में बहुत सारे बच्चे हैं जिनके परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। सभी बच्चों के लिए सुविधाजनक सफर के साथ दिल्ली में ठहरने और भ्रमण की अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं।

मोदी-बिरला के साथ फोटो का क्रेज
संसद भ्रमण पर जा रहे अधिकांश विद्यार्थी वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ फोटो खिंचवाना चहते हैं। कुछ बच्चों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय खेल युवा मामलात मंत्री अनुराग ठाकुर, क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर के साथ भी फोटो खिचवाने की इच्छा जताई।