बच्चों में संसद देखने का उत्साह, घर में खुशी का माहौल

0
84

समझ संसद की प्रतियोगिता के विजेताओं को मिल रही बधाइयां

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर आयोजित हुई समझ संसद की प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी 30 अप्रेल से संसद देखने जाएंगे। पहले चरण में 30 अप्रेल से 15 मई के बीच करीब 500 विद्यार्थी संसद देखेंगे। इन विद्यार्थियों में संसद को प्रत्यक्ष देखने का जबरदस्त उत्साह है।

दिल्ली जाने के लिए उन्होंने रवानगी से कई दिल पहले ही तैयारी पूरी कर ली है। इन विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी बच्चों की उपलब्धि पर गर्व है। स्कूल के साथ बच्चों को घर पर बधाइयां मिल रही हैं। इन बच्चों का भी कहना है कि कभी नहीं सोचा था कि हमें दिल्ली जाकर संसद देखने का मौका मिलेगा।

सिर्फ मोबाइल पर देखी थी संसद
बूंदी के केशवरायपाटन निवासी उषा मीणा ने कहा कि संसद अब तक सिर्फ मोबाइल पर ही देखी थी। आंखों से संसद देखने के लिए परीक्षा के लिए बहुत तैयारी की। टीचर ने जब फरवरी में चयनित होने की बात बताई तब से मन में बहुत खुशी है। संसद में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ फोटो खिंचवाएंगे।

नया संसद भवन देखने की इच्छा
कोटा के केशवपुरा निवासी तुषार सैनी कक्षा 11 के विद्यार्थी हैं। उन्होंने कहा कि बहुत खुश हूं कि दिल्ली जाकर संसद देखने का मौका मिल रहा है। संसद के वर्तमान भवन के साथ नया भवन भी देखना चाहते हैं। यदि अंदर नही जा सके तो बाहर से फोटो जरूर खिंचवाएंगे। परीक्षा की तैयारी के दौरान लोकतंत्र के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला।

संसद को देखना रोमांचक अनुभव होगा
दीगोद में कक्षा 8 के विद्यार्थी वेदांत शर्मा ने कहा कि संसद को देखने के साथ पहली बार ट्रेन में बैठने का भी रोमांच मन में है। संसद के बारे में जो सुना और किताबों में पढ़ा, उसे अब आंखों से प्रत्यक्ष देखेंगे। यह हमारे लिए जीवन भर याद रहने वाला अनुभव रहेगा। दोस्त भी मेरे संसद जाने से खुश हैं, उन्होंने वहां फोटो

गांव से मैं अकेली संसद जाऊंगी
इटावा निवासी कक्षा 12 की विद्यार्थी प्राची वर्मा को संसद देखने जाने की खुशी तो है ही इस बात का गर्व भी है कि यह गौरव प्राप्त करने वाली वे गांव की एक मात्र विद्यार्थी हैं। वे संसद भवन के साथ राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से भी मिलना चाहती हैं। उन्हें टीचर्स ने भी कहा है कि संसद के वर्तमान और नए भवन के साथ स्पीकर ओम बिरला के साथ फोटो जरूर खिंचवाएं

थोड़ी घबराहट, ढेर सारी खुशी
खैराबाद में कक्षा 8 के विद्यार्थी अभिषेक नागर ने बताया लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने बच्चों को बहुत बड़ा मौका दिया है। बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ होने से कुछ दिनों पहले शिक्षक ने दिल्ली जाने के लिए चयनित होने की जानकारी दी थी। पहली बार अकेले सफर करूंगा मन में थोड़ी घबराहट है, लेकिन बुहत सारी खुशी भी है।

छोटी बहन भी जिद कर रही है
नैनवा के चावदपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 7 के विद्यार्थी अनिल के पूरे गांव में खुशी का माहौल है। कई लोगों ने संसद भ्रमण के लिए चयनित होने पर अनिल को बधाई दी है। अनिल के घर में छोटी बहिन है जो कक्षा 5 में पढ़ती है, वह भी भाइ के साथ दिल्ली जाने की जिंद कर रही है। अनिल ने कहा कि जितनी तैयारी परीक्षा की थी, उससे अधिक तैयारी दिल्ली जाने के लिए की है।

अधिकांश बच्चे पहली बार करेंगे ट्रेन का सफर
समझ संसद की प्रतियोगिता के माध्यम से दिल्ली जाने के लिए चयनित हुए विद्यार्थियों में से अधिकांश के लिए ट्रेन में सफर करने का भी यह पहली मौका होगा। इन विद्यार्थियों में बहुत से ग्रामीण परिवेश से आते हैं। ऐसे में बहुत सारे बच्चे हैं जिनके परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। सभी बच्चों के लिए सुविधाजनक सफर के साथ दिल्ली में ठहरने और भ्रमण की अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं।

मोदी-बिरला के साथ फोटो का क्रेज
संसद भ्रमण पर जा रहे अधिकांश विद्यार्थी वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ फोटो खिंचवाना चहते हैं। कुछ बच्चों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय खेल युवा मामलात मंत्री अनुराग ठाकुर, क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर के साथ भी फोटो खिचवाने की इच्छा जताई।