नरसिंह जयन्ती महोत्सव: पताका फहराई, मोरपंख से किया शृंगार

0
10

कोटा। प्राचीन नरसिंह मन्दिर में भगवान नृसिंह प्राकट्योत्सव सोमवार से प्रारम्भ हुआ। इस दौरान मन्दिर पर पताका फहराई गई और मोरपंख से शृंगार किया गया। दिनभर भजन कीर्तन कर पुरुष और महिलाएं खूब नाचे।

पुजारी मयंक शर्मा ने बताया कि भगवान विष्णु के चौथे नरसिंह अवतार की पूजा आराधना की जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को नरसिंह जयंती मनाई जाती है। आज के दिन भगवान नरसिंह की आराधना करने से भक्त के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

आज के दिन भगवान नरसिंह के अपने भक्त प्रहलाद के कष्ट हरने के लिए अवतार धारण किया था। हिरण्यकश्यप का वध कर सृष्टि को उसके पापों से मुक्त भी किया था। हिंदू मान्यताओं के अनुसार नरसिंह जयंती की पूजा का विशेष महत्व है।

शुद्ध भाव से भगवान नरसिंह की आराधना और व्रत करने से भगवान अपने भक्त के सभी कष्ट को हर लेते हैं। इस अवसर पर चन्द्रकँवर शर्मा, सन्तोष शर्मा, गरिमा शर्मा, खुशबू शर्मा, विशाल शर्मा, उत्सव मिश्रा, सीताराम उपस्थित थे।