Thursday, May 2, 2024
Home Blog Page 3480

Lava A7 Wave फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

नई दिल्ली। डोमेस्टिक हैंडसेट मेकर कंपनी लावा (Lava) ने अपना नया स्मार्टफोन Lava A7 लॉन्च कर दिया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 1,799 रुपये है। ड्यूल टोन फिनिश वाले इस स्मार्टफोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में पॉलिकार्बोनेट बॉडी दी गई है। यह स्मार्टफोन 1750mAh बैटरी से पावर्ड है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 6 दिन तक का बैकअप देती है। स्मार्टफोन स्टोरेज 32GB तक बढ़ाई जा सकती है।

22 भाषाओं का सपॉर्ट
लावा A7 फोन 22 भारतीय भाषाओं के सपॉर्ट के साथ आता है। फोन इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, तमिल, तेलगू और कन्नड़ जैसी भाषाओं को सपॉर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में वायरलेस एफएम विद रिकॉर्डिंग, वीजीए कैमरा, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और इंस्टैंट टॉर्च दी गई है। इंस्टैंट टॉर्च का इस्तेमाल करने के लिए फोन को अनलॉक करने की जरूरत नहीं है।

इसके अलावा फोन में इनकमिंग के लिए कॉल ब्लिंक नोटिफिकेशन दिया गया है। फोन में 1000 कॉन्टैक्ट्स सेव किए जा सकते हैं। इस फोन के साथ वन इयर रिप्लेसमेंट गारंटी भी मिलती है। वहीं एक्ससरीज पर 6 महीने की रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है।

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रॉडक्ट हेड तेजिंदर सिंह ने कहा, ‘फीचर फोन को मार्केटर्स एक कमॉडिटी की तरह देखते हैं। कंज्यूमर्स से बातचीत के दौरान यह बात सामने आयी कि वह परंपरागत कलर्स पसंद करते हैं। इस हमने ड्यूल कलर का इस्तेमाल शुरू किया। हमें इस बात की खुशी है कि फीचर फोन्स में यह इनोवेशन लावा के रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट डिवीजन से आया है। हम यह खूबसूरत फोन पेश करते हुए काफी एक्साइटेड हैं।

राहत: पेट्रोल की कीमतों में बड़ी गिरावट, डीजल भी सस्ता हुआ

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बाद भी स्थानीय स्तर पर भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती दिख रही है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर आम जनता को राहत का तोहफा दिया। IOCL ने पेट्रोल की कीमत में 20 से 23 पैसे और डीजल की कीमतों में 9 से 10 पैसे की कटौती की।

चार महानगरों में पेट्रोल का भाव
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे की कटौती की और यह 72.63 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 20 पैसे सस्ता होकर 74.68 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे की कटौती के बाद 78.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे सस्ता हुआ है और अब इसकी कीमत 75.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

डीजल की कीमतों का हाल
राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में सबसे ज्यादा 9 पैसे की कटौती हुई है और यह 66.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में यह 9 पैसे की कटौती के बाद 68.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में डीजल 9 पैसे सस्ता हुआ है और इसकी नई कीमत 69.65 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। चेन्नई में यह 10 पैसे सस्ता होकर 70.26 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

फिर 70 डॉलर प्रति बैरल के पार कच्चा तेल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिर से तेजी आ गई है। शु्क्रवार को सुबह के कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 70.57 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 62.01 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स में 105 अंकों का उछाल, निफ्टी 11,325 पर

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में तेजी और वैश्विक संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजारों सत्रों के बाद तेजी दिखाई दी। शुक्रवार को कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजारों की तेजी के साथ शुरुआत हुई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 37697 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 11,330 अंकों पर खुला। सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स 105 अंकों की तेजी के साथ 37663 अंकों पर और निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 11,325 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील पीपी, जेट एयरवेज, आरकॉम, पीएनबी हाउसिंग, डीसीएम श्रीराम के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में गिरावट का माहौल
सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में वोल्टास, साउथ बैंक, शंकारा, वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजी में मंदी का माहौल है। निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजी, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, कोटक बैंक में मंदी का माहौल है।

TikTok पर 1 लाख रुपये जीतने का मौका, जानिए कैसे

नई दिल्ली। ऐप स्टोर्स पर वापसी के करीब हफ्ते बाद Tik Tok ने दावा किया है कि उसने एक बार फिर iOS पर टॉप फ्री ऐप के तौर पर नंबर वन की पोजिशन हासिल कर ली है। वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध फ्री ऐप्स की ‘सोशल’ कैटिगरी में भी यह ऐप टॉप पर पहुंच गया है।

कंपनी ने कहा कि उसने अपना लेटेस्ट ब्रैंड कैंपेन #ReturnOfTikTok लॉन्च किया है और यह 5.4 मिलियन (54 लाख) व्यूज के साथ ऐप पर ट्रेंड भी कर रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी अपने यूजर्स को 1 लाख रुपये जीतने का भी मौका दे रही है।

1 लाख रुपये को जितने के लिए यूजर्स को सोशल मीडिया पर #ReturnofTikTok माइक्रोसाइट पेज शेयर करना होगा। इस माइक्रोसाइट में यूजर्स को एक लिंक मिलेगा जिसके जरिए वे iOS और ऐंड्रॉयड पर ऐप डाउनलोड कर सकेंगे। कंपनी ने बताया है कि 1 से 16 मई तक चलने वाली इस ऐक्टिविटी में हर रोज 3 लकी विनर्स को 1 लाख रुपये कैश जीतने का मौका दिया जाएगा।

एक बार फिर वापसी के बाद यूजर्स से मिले रिस्पॉन्स से उत्साहित टिकटॉक इंडिया के एंटरटेनमेंट स्ट्रैटिजी ऐंड पार्टनरशिप हेड सुमेधास राजगोपाल ने कहा, ‘हम भारत में अपने 200 मिलियन (20 करोड़) से भी ज्यादा यूजर्स को इतने जबरदस्त रिस्पॉन्स, सपॉर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हम अपनी टिकटॉक फैमिली के साथ अपना सफर जारी रखने के लिए उत्सुक हैं और अपने यूजर्स के लिए एक सुरक्षित और सकारात्मक एक्सपीरियंस देने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।’

बता दें कि पिछले महीने ही मद्रास हाईकोर्ट ने लोकप्रिय विडियो ऐप टिकटॉक से बैन हटा लिया था। इसी कोर्ट ने पहले इस ऐप पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगाया था कि इसके जरिए अश्लील कॉन्टेंट और विडियो अपलोड किए जा रहे हैं। आखिरकार 24 अप्रैल को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद इसपर से बैन हटाने का फैसला किया गया, जिसके बाद एक बार फिर यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया गया।

मेष लग्न में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, साक्षी बने हजारों भक्त

नई दिल्ली। बदरीनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त और मेष लग्न में सवा चार बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। बदरीनाथ के कपाट खुलने पर यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शनों के लिए देश-विदेश के तीर्थयात्रियों का बदरीनाथ धाम में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक धाम में मौजूद रहे।

कपाट खुलने के साथ ही बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू हो गई है। इससे पहले गुरुवार को पांडुकेश्वर के योग ध्यान मंदिर से बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, नायब रावल शंकरन नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल और बदरीनाथ के वेदपाठी आचार्य ब्राह्मणों की अगुवाई में भगवान उद्धव व कुबेर जी की डोली, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी व तेल कलश यात्रा (गाडू घड़ा) दोपहर बाद बदरीनाथ धाम पहुंचीं।

बदरीनाथ-केदरनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, बदरीनाथ के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के साथ ही अन्य बीकेटीसी कर्मचारियों व तीर्थयात्रियों ने रावल, शंकराचार्य गद्दीस्थल और गाडू घड़ा का फूल-मालाओं और बदरी विशाल के जयकारों के साथ स्वागत किया।

असहाय और निर्धन यात्रियों को मिलेगी निशुल्क सेवा
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि बदरी-केदार दर्शन को आने वाले श्रद्घालुओं के लिए बीकेटीसी के अतिथि गृहों और धर्मशालाओं को हाईटेक किया गया है। निर्धन और असहाय तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क आवासीय व्यवस्था होगी।

बदरीनाथ में ऐसे निर्धन तीर्थयात्रियों को भोजन भी निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। शुद्ध पेयजल के लिए मंदिर समिति के अतिथि गृहों में आरओ लगाए गए हैं, जहां गरम और ठंडा पानी दिया जाएगा। बदरीनाथ और केदारनाथ में दर्शन के लिए लाइन में लगे यात्रियों को कॉफी और चाय दी जाएगी।

लामबगड़ में जल पुलिस भी रहेगी तैनात
बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन का खतरा टला नहीं है। लामबगड़ गदेरे में हाईवे बेहद खतरनाक बना हुआ है। हालांकि भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट कार्य भी जोरों पर है, लेकिन तीर्थयात्रियों को यहां बेहद सावधानी के आगे बढ़ना होगा। मौसम खराब होने पर लामबगड़, हाथी पर्वत और बैनाकुली में एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी। लामबगड़ में तीर्थयात्रियों की मदद को जल पुलिस भी तैनात की गई है।

Android Q Beta 3 लॉन्च, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली । Google कंपनी ने अपने आने वाले एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q का Beta 3 वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह फिलहाल कुछ चुनिंदा मोबाइल फोन्स को ही मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने कईं और भी घोषणाएं की हैं। इन सब में एंड्रायड फोन यूजर्स के लिए जो ज्यादा आकर्षक चीज थी वो अगला ऑपरेटिंग सिस्टम क्यू। कंपनी द्वारा इसका नया बीटा वर्जन पेश किए जाने के बाद हम आपको बताते हैं कि इसमें कौन से ऐसे फीचर्स हैं जो नए होंगे और मजेदार होने के साथ ही बड़े काम के भी होंगे।

Dark Theme
इन दिनों लगभग हर ऐप डार्क थीम पर काम कर रही है और इसे देखते हुए गूगल ने अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम क्यू में बी डार्क थीम पेश की है। फोन में यह ऑप्शन आपके पुल डाउन सेटिंग में रहेगा जो होम स्क्रीन के ऊपर नजर आती है। इसके माध्यम से यूजर अपने डिस्प्ले को ब्लैक या व्हाइट कर सकते हैं। गूगल का कहना है कि फोन को डार्क थीम में रखने पर यूजर के फोन की बैटरी बचेगी। इसलिए जब भी आप बैटरी सेवर मोड सिलेक्ट करते हैं तो आपका फोन डार्क मोड में चला जाता है।

Android Q के साथ ही नेविगेशन बार को पूरी तरह से गेस्चर के लिए रास्ता छोड़ देगी। इसका मकसद यह है कि यूजर द्वारा उपयोग किए जा रहे ऐप्स और गेम्स को पूरी स्क्रीन कैप्टर करने को मिले। अगर आप यहां से लौटना चाहें तो आपकी स्क्रीन पर कोने में ऊपर की तरफ स्वैप करना होगा इसी तरह आप होम पेज पर पहुंचना चाहते हैं तो नीचे स्वैप करना होगा।

Security Updates
Security Updates की बात करें तो इन दिनों हर कंपनी चाहे वो मोबाइल हो या ऐप मेकर, Security Updates की बात करती है। लेकिन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने यह कंट्रोल यूजर के हाथ में दे दिया है और इसकी मदद से वो बैकग्राउंड में लॉन्च हो रही अनचाही एप्स को ब्लॉक कर सकेंगे। साथ ही ऐप ट्रैकिंग को भी लिमिटेड कर सकेंगे। नए प्राइवेसी सेक्शन के साथ एंड्रॉयड क्यू आपको आपकी एक्टिविटी कंट्रोल, लोकेशन हिस्ट्री और एड सेटिंग जैसी सुविधाएं देता है।

Smart Reply
Android Q में स्मार्ट रिप्लाई का एक नया फीचर भी होगा, जो फिलहाल जीमेल में उपलब्ध है। इस फीचर में आपको आपके द्वारा दिए गए पुराने जवाब के आधार पर विकल्प दिए जाएंगे ताकि जवाब देने में आपका वक्त जाया ना हो। यह आपको इमोजीस के विकल्प भी देगा। यह फीचर सभी मैसेजिंग एप्स में उपलब्ध कराया जाएगा।

स्मार्ट रिप्लाई फीचर की तरह ही, सजेस्टेड एक्शन फीचर भी किसी भी मैसेज के जवाब में यूजर को विकल्प देगा। उदाहरण के लिए, यदि कोई आपको पता भेजता है, तो Android Q आपको “ओपन मैप्स” के विकल्प के साथ सुझाव देगा। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ये दोनों सुविधाएं आपकी किसी भी जानकारी को Google को नहीं भेज रही हैं, यह केवल उस टास्क को पूरा करने के लिए आवश्यक डेटा दिखाएगी।

Foldable Smartphone Suppport
Android Q को फोल्डेबल स्मार्टफोन का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इस अपडेट में स्पिलट स्क्रीन को बेहतर किया है जिससे फोल्डेबल स्मार्टफोन को बेहतर तरह से इस्तेमाल किया जा सके। Google के मुताबिक, कंपनी फोल्डेबल डिस्प्ले को सपोर्ट करने वाली ऐप्स को बनाने के लिए डेवलपर्स को सपोर्ट करेगी। इसमें onResume और onPause फंक्शन्स भी मौजूद हैं जो मल्टी-रिज्यूम को सपोर्ट करता है। इसमें दिया गया Android Emulator मल्टी-डिस्प्ले टाइप्स को सपोर्ट करता है।

Themes
एंड्रॉइड पुलिस के मुताबिक, Android Q के डेवेलपर सेटिंग्स में थीमिंग ऑप्शन्स दिए गए हैं। इसमें यूजर्स अलग-अलग कलर का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा हेडलाइन और बॉडी फॉन्ट्स भी चुन सकते हैं। इसके साथ ही आइकॉन्स की शेप भी बदल सकते हैं।

विशुद्धमति माताजी की विनयांजलि सभा सें हुई विदाई, भक्तों की बही अश्रुधार

कोटा। गणिनी आर्यिका 105 विशुद्धमति माताजी स्वर्णिम दीक्षा जयंती महोत्सव समिति की ओर से गुरूवार को विशुद्ध सभागार तलवंडी में विशुद्धमति माताजी की विनयांजलि सभा के द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर भक्तों की आंखों में आंसू देखे गए।

भक्तों ने माताजी के जयकारों के साथ ही वंदामि माताजी के उद्घोष से मंदिर भवन गूंजा दिया। समिति के गौरवाध्यक्ष जेके जैन ने बताया कि विनयांजलि सभा के बाद विशुद्धमति ने जैन मंदिर तलवंडी से विहार किया। इस दौरान समाज की महिलाओं के द्वारा माताजी के प्रति विनयांजलि प्रस्तुत की गई तथा माताजी के आशीर्वचन प्राप्त हुए। आर्यिका गणिनी 105 विशुद्धमति माताजी ने प्रवचन करते हुए कहा कि समाज की एकजुटता और अथक परिश्रम से समाज ने पूरे देश में अद्भुद आयाम स्थापित किए हैं।

यदि कोई कार्य निस्वार्थ और परिश्रमपूर्वक किया जाता है तो उसके ऐसे ही अद्भुद परिणाम सामने आते हैं। समाज को सेवा कार्य करते हुए हर व्यक्ति की चिंता करनी चाहिए। कोटा के समाज ने धार्मिक सहभागिता दिखाई है। साधु संन्तों की सेवा का प्रतिफल सम्पूर्ण वातावरण को मिलता है। कोटा में भी जैन समाज ने अपनी सहभागिता से आध्यात्मिक माहौल को बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस माहौल को आगे भी बनाए रखना होगा।

जेके जैन ने कहा कि माताजी के कोटा में प्रवास के दौरान कईं आयाम स्थापित हुए हैं। कोटा में पहली बार किसी साधु और श्रमणी आर्यिका को एक दर्जन से अधिक उपाधियों से अलंकृत किया गया है। विशुद्धमति माताजी गुरूवार को गाजे बाजे के साथ विज्ञान नगर जैन समिति के लिए विहार कर गईं। इस दौरान माताजी का जगह जगह पाद प्रक्षालन किया गया तथा आरती की गई।

माताजी ससंघ शुक्रवार को अग्रवाल जैन मंदिर शास्त्री मार्केट रामपुरा के लिए विहार करेंगी। संचालन महेश सेठी ने किया। इस अवसर पर गौरवाध्यक्ष जेके जैन, सुरेश चंदवाड़, भागचंद लुहाड़िया, राजमल पाटौदी, विनोद टोरड़ी, अशोक पहाड़िया, नरेन्द्र खटोड़, निशा बैद, अनिला झांझरी, वंदना बड़जात्या समेत सकल समाज के पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, सोशल ग्रुप समेत कईं श्रेष्ठीजन उपस्थित रहे।

Huawei P smart Z लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला कंपनी का पहला फोन

नई दिल्ली।चीन की स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपना पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Huawei P smart Z है, जो फिलहाल स्पेन और इटली में हुवावे की ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्टेड है। कंपनी ने अभी इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हुवावे पी स्मार्ट जेड को सफायर ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और एमराल्ड ग्रीन कलर में पेश किया गया है।

Huawei P smart Z के स्पेसिफिकेशन्स
हुवावे पी स्मार्ट जेड फोन में 6.7 इंच की टीएफटी एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2340X1080 पिक्सल है। फोन कंपनी के खुद के हुवावे किरिन 710 प्रोसेसर पर चलता है। हुवावे पी स्मार्ट जेड का केवल 4GB रैम वाला वेरियंट लॉन्च किया गया है जिसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है। बात की जाए कैमरे की तो फोन में 16+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

दुनियाभर में Huawei P smart Z कब से उपलब्ध होगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। बात की जाए कीमत की तो इटली की ऐमजॉन वेबसाइट पर इसे 280 यूरो (करीब 21,900 रुपये) में लिस्ट किया गया है।

इंदौर किराना: ग्राहकी में सुधार से चना बेसन के भाव में तेजी

इंदौर। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में बृहस्पतिवार को मांग निकलने से चना बेसन के भाव 50 रुपये प्रति 50 किलोग्राम (बुधवार की तुलना में) की तेजी लिए रहे। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक सियागंज किराना बाजार में गुरुवार को सात गाड़ी शक्कर की आवक हुई।

शक्कर – गोला : शक्कर 3370 से 3420 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला 203 से 218 रुपये प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2400 से 4400 रुपये प्रति 15 किलोग्राम। हल्दी : हल्दी खड़ी सांगली 128 से 130, निजामाबाद 90 से 110, पिसी 140 से 165 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना: साबूदाना 6700 से 8400, पैकिंग में 9000 से 10000 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा: गेहूं आटा 1050 से 1060, तन्दूरी आटा 1270 से 1280, मैदा 1140 से 1150, रवा 1200 से 1220, चना बेसन 3080 तथा बटला बेसन 2525 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

इंदौर मंडी : चना, मसूर, मूंग और तुअर के भाव में तेजी

इंदौर। स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को चना कांटा 75 रुपये, मसूर 50 रुपये, मूंग 50 रुपये, तुअर 100 रुपये और उड़द के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल (बुधवार की तुलना में) की तेजी दर्ज की गई। चना दाल 100 एवं तुअर दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक संयोगितागंज अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को 20 हजार बोरी गेहूं की आवक हुई।

दलहन: चना (कांटा) 4400 से 4425, चना (देसी) 4250 से 4300, डबल डॉलर 5000 से 5500, मसूर 4125 से 4150, हल्की 3700 से 3800, बटला (मटर) 4000 से 4100, मूंग 6000 से 6350, हल्की 5500 से 5700, तुअर निमाड़ी (अरहर) 5100 से 5500, महाराष्ट्र तुअर (अरहर) 5900 से 6000, उड़द 5100 से 5300, हल्की 4000 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 7350 से 7550, तुअर दाल फूल 7750 से 7950, तुअर दाल बोल्ड 8050 से 8250, आयातित तुअर दाल 6200 से 6400, चना दाल 5700 से 5800, आयातित चना दाल 5500 से 5200मसूर दाल 5250 से 5350, मूंग दाल 7600 से 7700, मूंग मोगर 7700 से 7800, उड़द दाल 6800 से 7000, उड़द मोगर 7000 से 7200 रुपये प्रति क्विंटल।

अनाज: गेहूं हल्का 1750 से 1850, गेहूं 147- 1900 से 2100, गेहूं लोकवन 1800 से 2100, गेहूं चंद्रौसी 3200 से 3300 रुपये प्रति क्विंटल। ज्वार हल्की 1800 से 1900, ज्वार संकर 2000 से 2100, ज्वार देसी 2500 से 3000, मक्का पीली 2100 से 2150, मक्का गजर 2000 से 2050 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल: बासमती 8500 से 9000, तिबार 7000 से 7500, दुबार 6000 से 6500, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5000, बासमती सैला 5500 से 8500, कालीमूंछ 5900 से 6000, राजभोग 4900 से 5000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2500 से 2700, हंसा सैला 2400 से 2650, हंसा सफेद 2200 से 2400, पोहा 4200 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल।