हुंडई क्रेटा EV लॉन्चिंग से पहले कैमरे में कैद, इंटीरियर और फीचर्स से उठा पर्दा

36

नई दिल्ली। हुंडई की अपकमिंग क्रेटा EV एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई है। इस बार इसके एक्सटीरियर के साथ इसके इंटीरियर की डिटेल भी सामने आई है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए समान डुअल-कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप मिलेगा।

इस इलेक्ट्रिक SUV में नया स्टीयरिंग व्हील मिलेगा, जो ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद हुंडई की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों में मिल रहा है। स्टीयरिंग में स्टैक-माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर भी मिलेगा। बता दें कि बीते दिनों इसे एक चार्जिंग स्टेशन पर भी स्पॉट किया जा चुका है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन EV, महिंद्रा XUV400, MG ZS EV, अपकमिंग टाटा कर्व EV, होंडा एलिवेट EV और मारुति सुजुकी EVX से होगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्रेटा EV मौजूदा क्रेटा SUV से काफी अलग दिखाई देती है। इस SUV में नए डिजाइन एलिमेंट्स के साथ एक अलग फ्रंट फेसिया दिया गया है। इसमें एक फेक एग्जॉस्ट आउटलेट भी दिखाई दे रहा है। क्रेटा फेसलिफ्ट एक नए पैरामीट्रिक ज्वेल फ्रंट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन के साथ आएगी। जैसा डिजाइन एक्सटर और वेन्यू से मिलता जुलता है। इसमें कंपनी अपनी कोना EV से मोटर ले सकती है।

इस इलेक्ट्रिक कार में C-शेप LED डे-टाइम रनिंग लैंप देखा गया है, जो क्रेटा में मिलने वाले लैंप से बड़ा है। यह इलेक्ट्रिक SUV क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल और अपडेटेड हेडलैंप सेटअप के साथ आएगी। रियर प्रोफाइल में हुंडई क्रेटा EV में अपडेटेड रैपराउंड टेल-लाइट्स और नया रियर बंपर मिल सकता है। इसका साइड प्रोफाइल क्रेटा फेसलिफ्ट के समान होगा। वहीं, इसके एलॉय व्हील कुछ अलग हो सकते हैं।

बात करें क्रेटा EV का इंटीरियर की तो इसका केबिन अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट के समान ही मिल सकता है। हुंडई इसमें कुछ EV स्पेसिफिक बदलाव किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक SUV को फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ गियर लीवर को सेंट्रल कंसोल पर रखा गया है, जैसा कि आयोनिक 5 EV में मिलता है। इसमें लगभग 50kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। जो सिंगल चार्ज पर 500Km से अधिक की रेंज देगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 25 लाख रुपए के करीब हो सकती है।