हरे निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स 95 अंक उछलकर 40,454 पर

0
637

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में तेजी के दम पर घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 75 अंकों की तेजी के साथ 40434 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 11,927 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 95 अंकों की तेजी के साथ 40,454 अंकों पर और निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 11,942 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इंफोसिस, सनफार्मा और वीईडीएल के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजी गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।