हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 63 हजार और निफ्टी 18,700 के ऊपर

70

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को हरे निशान पर हुई। हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार में सपाट ढंग से कारोबार होता दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 63,142.28 और निफ्टी 18,721.60 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में वोडा-आइडिया के शेयरों में पांच प्रतिशत की तेजी जबकि टाटा केमिकल्स के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। निफ्टी में हिंडाल्को और जेएसडब्ल्यू के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्टेट बैंक के शेयर फिलहाल टॉप लूजर के रूप में ट्रेड कर रहे हैं।

कल सेंसेक्स 418 अंक उछल कर बंद हुआ
इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 418 अंक मजबूत होकर 63,143 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था।