सोनी ला रही है अब 52 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन, जानिए खूबियां

1383

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में इन दिनों कैमरे को लेकर होड़ मची हुई है। ड्यूल रियर कैमरा के बाद अब तीन और चार रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन आने लगे हैं। साथ ही ऑनर ने हाल ही में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला Honor View 20 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वहीं, शाओमी भी जल्द ही 48 मेगापिक्सल के साथ रेडमी नोट 7 भारत में लाने जा रही है। अब खबर है कि बाजार में 52 मेगापिक्सल के कैमरे वाला स्मार्टफोन आने जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony जल्द ही 52 मेगापिक्सल के रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लाएगी। यह Sony Xperia XZ4 नाम से बाजार में उतारा जाएगा। इस फोन से जुड़े कई फीचर्स लीक होने लगे हैं। कहा जा रहा है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा भी दिए जाएगा।

फोन से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई हैं। स्मार्टफोन के बैक पैनल की तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि इसमें 16 मेगापिक्सल, 52 मेगापिक्सल और 0.3 मेगापिक्सल ToF (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर वाले ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं।

सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड4 में 21:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ OLED स्क्रीन दी जा सकती है। यह एक क्वाड HD+ डिस्प्ले होगी जिसका रेजॉलूशन 1440 x 3660 पिक्सल हो सकता है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम के साथ Snapdragon 855 चिपसेट दिया जा सकता है। ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4,400mAh बैटरी दी जाने की उम्मीद है।