सोना-चांदी में गिरावट जारी, जानिए आज के भाव

871

नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में बुधवार को भी सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। सोने में बुधवार को 62 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 43,502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। भारतीय रुपये में मजबूती के चलते सोने में गिरावट आई है। हालांकि, कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के चलते सोने के भाव में गिरावट कम रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को सोना 43,564 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

वहीं, चांदी में आज जबरदस्त गिरावट आई है। चांदी में बुधवार को 828 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। भाव में इस गिरावट से बुधवार को चांदी की कीमत 48,146 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को चांदी 48,974 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोना बुधवार को बढ़त के साथ 1,648 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी भी बढ़त के साथ 18.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, वायदा बाजार की बात करें, तो MCX एक्सचेंज पर बुधवार को तीन अप्रैल 2020 का सोना 42,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, पांच जून 2020 का सोना 42,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और पांच अगस्त 2020 का सोना 43,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 47,114 रुपये प्रति किलोग्राम पर, पांच मई 2020 का वायदा भाव 47,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर और तीन जुलाई 2020 का चांदी का वायदा भाव 48,770 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

कोटा सर्राफा
चांदी 47600 रुपये प्रति किलोग्राम ।
सोना कैडबरी 42900 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 50040 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 43120 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 50300 रुपये प्रति तोला।