सेंसेक्स 879 और निफ्टी 245 अंक ऊपर बंद हुआ

0
786

मुंबई। सप्ताह में आज सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सुबह बीएसई 481.95 अंक ऊपर और निफ्टी 146.55 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 1249.73 अंक तक और निफ्टी 351.30 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में बीएसई 879.42 अंक या 2.71% ऊपर 33,303.52 पर और निफ्टी 245.85 पॉइंट या 2.57% ऊपर 9,826.15 पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे। कारोबार के अंत में बीएसई 223.51 अंक ऊपर 32,424.10 पर और निफ्टी 90.20 पॉइंट ऊपर 9,580.30 पर बंद हुआ था।

इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
RBL बैंक6.37 %
एक्सिस बैंक5.86 %
ICICI बैंक4.55 %
HDFC बैंक4.22 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया4.18 %
कोटक बैंक4.04 %
इंडसइंड बैंक3.90 %
सिटी यूनियन बैंक3.51 %
फेडरल बैंक3.11 %

बाजार में बढ़त का प्रमुख कारण

देशभर में 68 दिन के लॉकडाउन को अनलॉक कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने चरणबद्ध तरीके से देश की आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने का ऐलान किया है। इस फैसले का सीधा असर आज शेयर बाजार पर भी दिखा। सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है। अब 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे।