विश्वस्तरीय तर्ज पर कोटा का डकनिया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य ले रहा आकार

0
20

कोटा। विश्वस्तरीय तर्ज पर कोटा का डकनिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य आकार ले रहा है। रेलवे स्टेशन का पुनर्विकासकार्य 111.18 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय कि पश्चिम मध्य रेल के डकनिया स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा नियमित अंतराल पर पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, कोटा डीआरएम मनीष तिवारी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि इस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है डकनिया स्टेशन का निर्माण कार्य 6 नवम्बर 2022 को शुरू हुआ था जिसे 730 दिनों अर्थात 5 नवम्बर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

डकनिया स्टेशन का वर्तमान कार्य प्रगति की स्थिति

  • रिले और पैनल रूम-टाईल कार्य एवं फायर डोर इंस्टालेशन कार्य प्रगति पर।
  • फ्रंट स्टेशन बिल्डिंग-रूफ स्लैब तक कालम कार्य पूरा।
  • रियर स्टेशन बिल्डिंग-प्रथम तल स्लैब कास्टिंग एवं ग्राउंड फ्लोर ब्लाक कार्य प्रगति पर।
  • बिजली उपकेंद्र-विधुत एवं टाईल्स/मार्बल कार्य प्रगति पर।
  • पार्सल कार्यालय-प्लास्टर कार्य एवं अन्य कार्य प्रगति पर।
  • आरपीएफ कार्यालय-ग्राउंडफ्लोर स्लैब कास्टिंग एवं ग्राउंड फ्लोर स्टिचिंग स्लैब कास्टिंग कार्य प्रगति पर।
  • रिटेनिंग वाल कार्य-प्लेटफ़ॉर्म संख्या 1,2 एवं 3 की तरफ कार्य प्रगति पर (लगभग 1200 मीटर पूर्ण) ।
  • डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करते समय स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यान में रखते हुए कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।