सेंसेक्स 42 अंक टूटकर 41,281 पर, निफ्टी भी 18 अंक नीचे

1053

मुंबई।  गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स में 41.85 अंकों की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 41,281.15 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी में 18.25 अंक नीचे पहुंच गया। निफ्टी 12.107.65 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

बीएसई पर मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में सबसे ज्यादा 12% की तेजी देखने को मिल रही है। एजीआर मामले से जूझ रही वोडाफोन आइडिया के भी शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। 

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरबढ़त
इंडसइंड बैंक 2.96%
इंफ्राटेल1.64%
डॉ. रेड्‌डी1.64%
जी एंटरटेनमेंट1.31%
यूपीएल1.26%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर    गिरावट
एचडीएफसी0.96%
कोटक बैंक0.92%
कोल इंडिया0.90%
सिप्ला0.89%
हिंडाल्को0.80%