सेंसेक्स 382 अंक टूटकर 65 हजार से नीचे, निफ्टी 19,297 पर

135

मुंबई। Stock Market Open: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बाद सोमवार को सेसेक्स और निफ्टी कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स 381.85 (0.58%) अंक टूटकर 64,940.80 जबकि निफ्टी 131.60 (0.68%) अंक फिसलकर 19,296.70 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बाजार की गिरावट में ऑटो, मेटल, रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयरों का प्रमुख योगदान रहा।

सुबह 9:30 बजे तक एनएसई पर 1549 शेयर लाल निशान में और 408 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। आज ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमजीसी, रियल्टी, बैंकिंग और मीडिया इंडेक्स के साथ सभी में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है। आज शाम को खुदरा और थोक महंगाई के आंकड़े आने हैं, जिसे लेकर बाजार सतर्क बना हुआ है।

टॉप लूजर्स और गेनर्स
सेंसेक्स पैक में इन्फोसिस, सन फार्मा, एचयूएल, नेस्ले, रिलायंस के शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। इसके अलावा जेएसडब्लू स्टील, टाटा मोटर्स, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एमएंडएम, बजाजा फाइनेंस, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, एलएंडटी, आईटीसी, एमटीपीसी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि गिरने वाले शेयरों की लिस्ट में हैं।