राजस्थान में अगले पांच दिन इन जिलों में बारिश की संभावना

68

जयपुर। Rain alert in rajasthan: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान में 20 अगस्त के बाद बारिश का दौर शुरू होगा। हालांकि अगले पांच दिनों तक कुछ जिलों में बरसात की भविष्यवाणी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अगस्त तक राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 14 और 15 अगस्त को उदयपुर कोटा एवं भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बरसात हो सकती है। वहीं 16 अगस्त को उदयपुर, कोटा, भरतपुर एवं जयपुर संभाग में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

18 अगस्त को कोटा भरतपुर, जयपुर एवं उदयपुर संभाग में वर्षा की संभावना है। यानी अगले पांच दिनों तक इन इलाकों में हल्की से अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।राजस्थान में बारिश के इस सीजन में छोटे-बड़े 690 बांधों में अब तक 156 बांध लबालब भर गए हैं। वहीं 359 बांध आंशिक रूप से भर गए।

अब तक बांधों में पानी का भराव 8519.60 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता 67.72 प्रतिशत है। गत वर्ष इस दौरान बांधों का भराव 64.11 प्रतिशत तक पहुंचा था। गत 15 जून को इन बांधों में भराव क्षमता का 42.80 प्रतिशत पानी था जो मॉनसून की वर्षा के बाद इसमें करीब 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई।