Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोना हो गया सस्ता, जानिए कितनी हो गई कीमत

0
48

नई दिल्ली। Gold Price Today: अभी सोने-चांदी की कीमतों में आने वाले समय में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आज सोने की कीमत 71 हजार रुपये के करीब चल रही है। अक्षय तृतीया से पहले सोने के भाव कम हुए हैं। पिछले एक महीने से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी मंगलवार को 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना गिरावट के साथ 71,392 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सोने में आज सुबह से कमजोरी देखने को मिल रही है। सोना आज सुबह गिरावट के साथ खुला है। आज 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना गिरकर 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी मंगलवार को 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 83,005 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। वहीं 5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 84,450 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

आज यानी मंगलवार को सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.06 फीसदी या 1.40 डॉलर की बढ़त के साथ 2,332.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय उछलकर 2,324.52 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।

चांदी के वैश्विक भाव में मंगलवार को इजाफा हुआ है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.04 फीसदी या 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 27.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 27.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।

सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि कल यानी सोमवार को सोने और चांदी के भाव बढ़े थे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना-चांदी कल बढ़त के साथ खुला था। लेकिन आज दोबारा सोने-चांदी में कमजोरी देखी जा रही है। एक समय सोने के भाव लगातार बढ़त के साथ 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर तक पहुंच गए थे।