सेंसेक्स 238 अंक लुढ़क कर 64 हजार से नीचे, निफ्टी 19,080 पर बंद

84

मुंबई। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दो दिन की हरियाली के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 237.72 (0.37%) अंकों की गिरावट के साथ 63,874.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 61.31 (0.32%) अंक फिसलकर 19,079.60 के लेवल पर बंद हुआ।

बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में दिखी। वहीं रियल्टी सेक्टर में खरीदारी दिखी। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 329 अंक ऊपर 64,112 पर बंद हुआ था। मंगलवार को इसमें दिन के ऊपरी स्तरों से 580 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 237.72 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट लेकर 63,874.93 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 16 के शेयर हरे जबकि 14 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।