सेंसेक्स 149 अंक लुढ़क कर 41,450 से नीचे, निफ्टी भी टूटा

1015

मुंबई। शेयर बाजार में आज गिरावट देखी जा रही है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 149 अंक गिरकर 41,417.25 पर आ गया। निफ्टी में 45 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 12,156.15 का निचला स्तर छुआ। विश्लेषकों के मुताबिक महंगाई दर बढ़ने और औद्योगिक उत्पादन में गिरावट की वजह से बाजार में सुस्ती है।

कोटक बैंक के शेयर में 1.2% नुकसान
सेंसेक्स के 30 में से 16 और निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में गिरावट आ गई। एचसीएल टेक का शेयर 1.3% नीचे आ गया। कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक में 1.2-1.2 फीसदी नुकसान देखा गया। मारुति का शेयर 1.1% नीचे आ गया। इंडसइंड बैंक में 1% और लार्सन एंड टूब्रो में 0.6% गिरावट दर्ज की गई।

इन्फोसिस के शेयर में 0.5% तेजी
दूसरी ओर टाइटन और एसबीआई के शेयरों में 2-2 फीसदी उछाल आया। नेस्ले में 0.6% और टीसीएस में 0.5% तेजी आई। इन्फोसिस और ओएनजीसी भी 0.5-0.5 फीसदी ऊपर आ गए।