सेंसेक्स 138 अंक उछल कर 38,905 पर बंद, निफ्टी 11,690 पर

961

नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर अच्छे संकेतों के बाद ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में छाई लिवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेजी का साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 38905 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 11.690 अंकों पर बंद हुआ।

सोमवार को दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स में ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 282 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 20,068 अंकों पर बंद हुए। मेटल सेक्टर के शेयर 257 अंकों की बढ़त के साथ 11,724 अंकों पर और बैंकिंग सेक्टर के शेयर 132 अंकों की तेजी के साथ 33,811 अंकों पर बंद हुए।

ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, मदर सूमी, हीरो मोटोकॉर्प और एक्साइड इंडिया टॉप गेनर रहे। मेटल सेक्टर में कोल इंडिया, टाटा स्टील, सेल, जिंदल स्टील और जेएसडब्ल्यू टॉप गेनर रहे। बैंकिंग सेक्टर में कोटक बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंड्सइंड बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप गेनर रहे।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों का हाल
सेंसेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप शेयर 75 अंकों की तेजी के साथ 15,501 अंकों पर और स्मॉलकैप शेयर 93 अंकों की तेजी के साथ 15,115 अंकों पर बंद हुए। सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही।

निफ्टी-50 में मिडकैप शेयर 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 5,083 अंकों पर और स्मॉलकैप शेयर 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 3,294 अंकों पर बंद हुए। निफ्टी में मीडिया, फार्मा और पीएसयू बैंकों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में पीसी ज्वैलर्स में 13.85 फीसदी, टाटा स्टील में 9.96 फीसदी, इंफीबीम में 9.71 फीसदी, स्पाइसजेट में 9.14 फीसदी और केआरबीएल में 7.72 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी में टीसीएस में 2.32 फीसदी, कोल इंडिया में 2.68 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.50 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.36 फीसदी और आईटीसी में 1.31 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में टीवी-18 ब्रॉडकास्ट में 5.32 फीसदी, आरकॉम में 4.71 फीसदी, नेटवर्क-18 में 4.06, वक्रांगी में 3.80 फीसदी और इंडियाबुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड में 3.79 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में इंफोसिस में 3.98 फीसदी, गेल में 1 फीसदी, एचडीएफसी में 0.48 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट में 1.48 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 0.42 फीसदी की गिरावट रही।