सेंसेक्स पहली बार 66 हजार के पार, रिकॉर्ड बढ़त के बाद फिसलकर बंद हुआ बाजार

422

मुंबई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड बढ़त के बाद फिसलकर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 164.99 (0.25%) अंकों की गिरावट के बाद 65,558.89 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 29.45 (0.15%) अंकों की गिरावट के साथ 19,413.75 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

हालांकि बंद होने से पहले बाजार पहली बार 66,000 के पार पहुंचने में सफल रहा और इसमें 670 अंकों की बढ़त दिखी। इस दौरान निफ्टी भी 19,500 के लेवल को पार कर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। अमेरिका में महंगाई के राहत भरे आंकड़ों के कारण बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद मिली।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 164.99 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 65,558.89 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,064.21 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,452.15 तक आया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 29.45 अंक यानी 0.15 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 19,413.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,567.00 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,385.80 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 13 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। TCS, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और ICICI बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा TCS के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.47 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, मारुति, NTPC, रिलायंस और HUL सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.36 फीसदी तक गिर गए।