सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.51 लाख करोड़ बढ़ा

99

रिलायंस और टीसीएस के निवेशकों को 82 हजार करोड़ का फायदा

नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप पिछले हफ्ते के मुकाबले बढ़े हैं। इन कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते के सामूहिक रूप से 1,51,140.39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इसमें सबसे ज्यादा प्रोफिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services-TCS)हैं। इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI)और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया है। एचडीएफसी बैंक (HDFC बैंक), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI बैंक )और एचडीएफसी (HDFC) को गिरावट का सामना करना पड़ा है।

पिछले हफ्ते, बीएसई (BSE) बेंचमार्क 772.01 अंक या 1.25 फीसदी उछल गया। इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 43,131.02 करोड़ रुपये बढ़कर 16,95,833.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। टीसीएस का मार्केट कैप 39,243.32 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 12,18,098.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईटीसी की बाजार मूल्यांकन 29,578.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,51,431.15 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं इन्फोसिस की 20,171.09 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 5,46,662.99 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 9,638.58 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,22,848.39 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 6,981.11 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,56,031.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 2,396.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,017.62 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।

हालांकि, एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 17,825.74 करोड़ रुपये घटकर 9,02,742.36 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी का एमकैप 11,382.46 करोड़ रुपये घटकर 4,88,466.16 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 2,642.52 करोड़ रुपये घटकर 6,64,553.58 करोड़ रुपये पर आ गया है।

हर हफ्ते कंपनी की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाकी कंपनी की तुलना में पहले स्थान यानी सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब बरकरार रखा है।इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल कंपनी आती है।