सीआईएसएफ ऑफिस के गार्डन में किया पौधारोपण और प्राचीन फव्वारे का जीर्णोद्धार

0
57

कोटा। CISF Unit Kota: सीआईएसएफ यूनिट कोटा और कोटा हॉर्टिकल्चर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में थर्मल परिसर स्थित सीआईएसएफ ऑफिस के गार्डन में पौधारोपण और प्राचीन फव्वारे का जीर्णोद्धार किया गया।

सीआईएसएफ डेप्युटी कमांडेंट तरुण ढलवानी ने मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिमेष सिंह चौहान रहे। कोटा हॉर्टिकल्चर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश शर्मा,अध्यक्ष वीर राघवाचार्य, राजीव अग्रवाल और सभी सदस्यों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिमेष सिंह चौहान ने पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें हमारे जीवन मे अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। पौधे हमारे जीवन प्रारंभ से अंत तक के साथी होते है, हमें प्राणदायी वायु के साथ ईंधन, फल, फल व महत्वपूर्ण औषधियां भी देते हैं। उपाध्यक्ष डॉक्टर संगीता देव ने बताया इस अवसर सीआईएसएफ ऑफिस का फव्वारे का जीर्णोद्धार करवाया गया।

कोटा हॉर्टिकल्चर सोसायटी के मीडिया प्रभारी प्रणव राज सिंह ने बताया कि सोसायटी विगत कई वर्षों से कोटा में पर्यावरण सरंक्षण के लिए कार्य कर रही है। सोमवार को थर्मल परिसर में 30 विभिन्न प्रकार 150 पौधे लगाए गए, जिसमें सीजनल प्लांट्स, पेटुनिया, गजानिया, इमपैशंस, डहलिया, गुलदाऊदी, साल्विया, बालसम, अलिसम, वर्बीना, मैरीगोल्ड, इंका, ग्राफ्टेड रोज, गुड़हल, बोगेनवेलिया, फोनिक्स पाल्म, एशियाटिक, लिली, कोलियस, सिंगोनियम, पैंसी, डायनथस, कार्नेशन, विंकावा अन्य कई किस्मों के पौधे रोपे गए।

इस अवसर पर आयोजन समिति प्रमुख पराग वर्मा रजनी अग्रवाल,आरबी गिरी, केके शर्मा, सीएम मूंदड़ा, बृजेश काला, असलम असफ़ी, अमित अग्रवाल, सुमित मुद्गल बीके जगरोटिया, सीआईएसएफ कमांडेंट, तरुण ढलवानी आदि लोग उपस्थित रहे।