‘सांड की आंख’ दिल्ली में भी टैक्स फ्री, तापसी ने केजरीवाल को दिया धन्यवाद

758

तापसी पन्नू ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली में फिल्म ‘सांड की आंख’ टैक्स फ्री करने के लिए शुक्रिया कहा। बता दें कि फिल्म दिल्ली के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री है।

शुक्रवार को तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘सांड की आंख’ रिलीज हुई है। इससे पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलिवुड के कई सितारे पहुंचे थे। फिल्म की काफी लंबे समय से चर्चा हो रही है। शूटिंग के समय से ही तापसी औप भूमि फिल्म के सेट की तस्वीरें शेयर कर रही थीं। अब दिल्ली में टैक्स फ्री हो जाने से मेकर्स के साथ-साथ फैन्स भी काफी खुश हैं।

सांड की आँख’ फिल्म की कहानी हकीकत में देवरानी जेठानी प्रकाशी और चंद्रो तोमर की है, जिन्होंने निशानेबाज़ी की शुरुआत 60 साल उम्र में की| राम-राम जपने की उम्र में यह दोनों घर के मर्दों से छुपकर निशानेबाजी सीखती हैं। इस फिल्म में चंद्रो तोमर की भूमिका में भूमि पेडनेकर और प्रकाशी की भूमिका में तापसी पन्नू है। फिल्म में भूमि और तापसी के अलावा प्रकाश झा, कुलदीप सरीन और विनीत सिंह भी अहम रोल में हैं।