सरकार की हठधर्मिता से राजस्थान में पेट्रोल 116 रुपये प्रति लीटर के पार

360

कोटा। केंद्र और राज्य सरकार की हठधर्मिता से राजस्थान में पेट्रोल अब 116 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। डीजल भी 106 रुपये प्रति लीटर से ऊपर निकल चुका है। यह अभी तक का सबसे उच्चतम स्तर है। इसके बाद भी न केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी घटा रही है और न राजस्थान की गहलोत सरकार वैट कम कर रही है।

सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने रविवार को भी डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की। पेट्रोल भी (Petrol Price) 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 31 पैसे बढ़कर 116.08 रुपये और डीजल 38 पैसे महंगा होकर 106.77 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 31 पैसे बढ़कर 110.66
और डीजल 38 पैसे महंगा होकर 101.78 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा।

दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में रविवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 104.14 रुपये पर चला गया। इसी दिन डीजल भी छलांग लगा कर 92.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

इस महीने 2.50 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Prices) एक बार फिर से 82 डॉलर के पार पहुंच गई है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो इस महीने यह 2.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इतने दिनों में ही यह 2.95 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली104.1492.82
मुंबई110.12100.66
चेन्नई 101.5397.26
कोलकाता104.8095.93
भोपाल112.69101.91
श्रीगंगानगर 116.08 106.77
कोटा110.66 101.78